Cheapest Electric Car in India: भारत में अब इलेक्ट्रिक कार के बिक्री के आंकड़े देखेंगे, तो इसका ग्राफ अब लगातार बढ़ रहा है. इलेक्ट्रिक कार की बढ़ती डिमांड और इसके भविष्य को देखते हुए कंपनियां इलेक्ट्रिक कार बनाने पर ज्यादा जोर दे रही हैं. हाल ही में, मुंबई बेस्ड स्टार्टअप PMV Electric ने EaS-E नाम की 4.79 लाख रुपये कीमत वाली एक माइक्रो इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर दी है. जिसने टाटा की सबसे किफायती हालिया लॉन्चड कार, टाटा टिआगो इलेक्ट्रिक को भी पीछे छोड़ दिया. हम आपको नयी माइक्रो इलेक्ट्रिक और टाटा टिआगो के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. ताकि अगर आप एक इलेक्ट्रिक कार का प्लान करें. तो बेहतर और किफायती विकल्प चुन पाएं.
पीएमवी इलेक्ट्रिक कार फीचर्स
इस माइक्रो इलेक्ट्रिक कार में आपको क्रूज कंट्रोल, रिमोट पार्किंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ, IP67 रेटिंग वाली लिथियम आयन फॉस्फेट बैटरी पैक से लैस किया गया है. इस कार में सुरक्षा के लिए हाई स्ट्रेंथ शीट मेटल, एयरबैग और सीट बेल्ट भी उपलब्ध है. इसके अलावा कार में 11 कलर का भी विकल्प मिलता है.
PMV EaS-E कार साइज
इस कार के साइज़ की बात करें तो, यह कार 2,915 एमएम लंबी, 1,157 एमएम चौड़ी, 1,600 एमएम उंची, और इसका व्हीलबेस 2,087 एमएम का है. इस कार को 170 एमएम ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आसानी से चलने के लिए डिजाइन किया गया है.
पावर रेंज
ये कार अब देश की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार है. सिंगल चार्ज पर यह कार 70 kmph की टॉप-स्पीड पर 200 km तक की दूरी तय करने की छमता रखती है. इस कार की खास बात ये है, कि आप इस कार को अपने मोबाइल से भी कंट्रोल कर सकते हैं. इस इलेक्ट्रिक कार में PMSM इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग किया गया है. जिसमें 10 kw की अधिकतम पावर और 500 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने की छमता है. इसे फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है.
टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार
टाटा की ये कार, अब देश की दूसरी सबसे सस्ती कार बन गयी है. इसकी शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपये से इसके टॉप वेरिएंट तक 11.79 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है. इस कार में आपको दो बैटरी पैक, जिसमें पहला 19.2kWh क्षमता वाला जो 61 PS की पावर और 110 NM का पीक-टॉर्क के साथ 250 किलोमीटर की रेंज देता है. वहीं दूसरा 24kWh क्षमता वाला, जो 75 PS की पावर और 114 NM का पीक-टॉर्क के साथ 315 किलोमीटर की रेंज देता है.
यह भी पढ़ें-
Car Comparison: मारुति सुजुकी बलेनो S-CNG और टोयोटा ग्लैंजा E-CNG में कौन-सी कार है बेहतर, देखें कंपेरिजन
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI