Traffic Challan: कार24 ने अपनी वेबसाइट और मोबाइल एप के पर ई-चालान सर्विसेज की भी शुरुआत कर दी है, जिसके जरिये प्राइवेट कार मालिक अपनी गाड़ी के लिए न केवल पेंडिंग चालान का पता कर पाएंगे, बल्कि उसकी पेमेंट भी कर सकते हैं.
कार24 द्वारा प्रोवाइड की जाने वाली ई-चालान सर्विसेज में, अलग अलग स्टेट के बीच कटे चालान को भरने में होने वाली दिक्कतों को आसान करने का काम भी करती है. इसके लिए कार मालिक बस अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर फीड कर गाड़ी के पेंडिंग चालान की जानकारी आसानी से ले सकता है.
इस नयी सर्विस के चलते गाड़ी मालिक इसका लाभ पूरे देश में कहीं भी ले सकता है, जिसकी वजह से उसे ई-चालान से जुडी किसी भी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा. खास तौर पर जब उसका आना जाना लगातार एक राज्य से दूसरे राज्य या क्रॉस बॉर्डर लगा रहता है.
मौजूदा डिजिटल समय में ई-चालान एक कॉमन समस्या बन गए हैं, जोकि ट्रैफिक अथॉरिटी और कैमरा के जरिये किसी के भी द्वारा ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने पर इशू कर दिया जाता है.
भारतीय सड़क नियम के तहत, जुलाई 1989 से अब तक लागू चले आ रहे नियम के तहत. सभी गाड़ी चलने वालों से ये उम्मीद की जाती है, कि वे बेवजह ट्रैफिक का हिस्सा न बनते हुए, ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे. वहीं अगर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन होता है, तो उन्हें इसके लिए प्रतावित सजा का सामना करना पड़ सकता है.
इन नियमों का पालन करवाने के लिए, नियमों तोड़ने वालों को चालान जारी कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सकती है. साथ ही उन्हें नियमों का पालन करने के लिए भी मोटिवेट किया जा सकता है. ऐसे चालान को सेटिल करने के लिए ही कार्स24 ने यूजर फ्रेंडली ऑनलाइन प्लेटफार्म की पेशकश की है.
चालान का भुगतान करने के लिए, कार मालिक इस वेबसाइट का यूज कर नेट बैंकिंग, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड्स, डेबिट कार्ड्स और डिजिटल वॉलेट्स के जरिये आसानी से पेमेंट कर सकते हैं. साथ ही ऑनलाइन पेमेंट मोड का चुनाव कर ट्रांसपेरेंसी को बढ़ावा देकर पेमेंट रिकॉर्ड को भविष्य के लिए भी रखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें :- अप्रिलिया ने भारत में किया अपनी आरएस 457 बाइक का खुलासा, जल्द हो सकती है लॉन्च
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI