सिर्फ 5.5% ब्याज पर कार लोन दे रही है ये कंपनी, ग्राहक बोले- 'ये तो है दिवाली धमाका ऑफर'
फाइनेंस कंपनी ने ‘फेस्टिव 3डी दशहरा दिवाली धमाका’ ऑफर की शुरूआत की है. इस ऑफर के तहत कंपनी दो पहिया लोन लेने वालो को केवल 5.5 फीसदी की न्यूनतम और आकर्षक ब्याज दर पर लोन ऑफर कर रही है.
Best Loan Offers: फेस्टिव सीजन को देखते हुए ऑटोमोबाइल कंपनियों के साथ अब फाइनेंस कंपनियों ने भी वाहन खरीदने वालों को कम से कम EMI के साथ शानदार लोन ऑफर करना शुरू कर दिए हैं, ताकि इस दिवाली पर वाहन खरीदने वालों को आसानी से और आसान किस्तों पर लोन दिया जा सके. लोन के साथ-साथ कंपनियां नो प्रोसेसिंग फी, नो हिडिन चार्ज, नो डाक्यूमेंटेशन जैसे चार्ज भी नहीं ले रही हैं.
दो पहिया वाहनों पर लोन देने वाली भारत की सबसे बड़ी फाइनेंस कंपनी श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस ने ‘फेस्टिव 3डी दशहरा दिवाली धमाका’ ऑफर की शुरूआत की है. इस ऑफर के तहत कंपनी दो पहिया लोन लेने वालो को केवल 5.5 फीसदी की न्यूनतम और आकर्षक ब्याज दर पर लोन ऑफर कर रही है. इसके साथ ही यदि कोई लोन लेने वाला व्यक्ति लोन की EMI का भुगतान टाइम से करता है, तो कंपनी ईएमआई देने वाले व्यक्ति को एक ईएमआई रिफंड के रूप में वापस भी करेगी.
कंपनी का कहना है कि लोन लेने वाले से कंपनी कोई भी प्रोसेसिंग फीस और डॉक्यूमेंटेशन चार्ज भी नहीं लेगी और न ही कंपनी के द्वारा दिए जा रहे लोन में किसी तरह का कोई हिडिन चार्ज होगा. इसके अलावा लोन लेने वाले से एडवांस के तौर पर ली जाने वाली एक ईएमआई भी नहीं ली जाएगी. ये ऑफर कंपनी ने 30 नवंबर 2022 तक के लिए ही है.
‘फेस्टिव धमाका’ ऑफर-
- कम ब्याज दर: सबसे कम ब्याजदर 5.5 फीसदी की रखी गयी है.
- 100% एलटीवी स्कीम: इस स्कीम के तहत ग्राहकों को डाउन पेमेंट कम से कम करना होता है.
- 2 मिनट अप्रुवल स्कीम: कंपनी कि तरफ से ग्राहक को लोन के लिए तत्काल मंजूरी.
- ट्रिपल जीरो स्कीम: इस स्कीम के तहत ग्राहकों से किसी तरह की प्रोसेसिंग फीस, डॉक्यूमेंटेशन चार्ज या एडवांस ईएमआई नहीं देनी पड़ती.
- कैशबैक ऑफर: अगर ग्राहक सभी इंस्टॉलमेंट का भुगतान समय से करता है तो कंपनी उसे एक ईएमआई वापस लौटा देगी.
यह भी पढ़ें :-