Numbers On Tyres: गाड़ी के टायरों पर लिखे इन नंबरों के बारे में नहीं जानते होंगे आप, जानिए क्या होता मतलब
Numbers on Tyres: क्या आपको पता है टायरों पर कुछ नंबर छपे होते हैं उनका मतलब क्या होता है? अगर नहीं तो यह पढ़ें यह आर्टिकल और जाने इसका मतलब.
![Numbers On Tyres: गाड़ी के टायरों पर लिखे इन नंबरों के बारे में नहीं जानते होंगे आप, जानिए क्या होता मतलब Numbers On Tyres See the meaning of numbers which are written on tyres Numbers On Tyres: गाड़ी के टायरों पर लिखे इन नंबरों के बारे में नहीं जानते होंगे आप, जानिए क्या होता मतलब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/29/fdce68d7f09bd95bc610998b6d8619b81682783961532456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Car Tyre Specifications: आपने कभी न कभी टायर पर लिखे कुछ नंबरों पर जरूर गौर किया होगा. ये नंबर 225/50R17 94V तरह से लिखे देखने को मिल जाते हैं. लेकिन आप में से बहुत सारे लोगों को इसका मतलब बिल्कुल नहीं पता होगा. इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि इन नंबर्स का आखिर क्या काम होता है. दरअसल ये नंबर टायर बदलवाते समय आपके काम आते हैं. इसमें टायर के आकार, टाइप और क्वालिटी की जानकारी छुपी होती है. चलिए, बताते हैं. इन नंबर्स में बहुत काम की जानकारी छिपी होती है. इसमें हर डिजिट का अलग अलग अर्थ होता है. हर अलग अलग प्रकार के टायर पर ये नंबर अलग होता है. जैसे यदि किसी टायर पर 225/50R17 94V नंबर लिखा हुआ है, तो चलिए समझते हैं कि इसका क्या मतलब है.
1. जैसे इस नंबर में सबसे पहले 225 लिखा है, तो इसका मतलब ये हुआ कि टायर की चौड़ाई 225mm है, साइडवॉल पर लिखे पहले तीन नंबर टायर की चौड़ाई बताते हैं.
2. इसके बाद अगले दो टायर की ऊंचाई को बताते हैं, यानि यहां 225/50 लिखा है, इसका अर्थ ये है की टायर के साइडवॉल की चौड़ाई 225mm का 50%, मतलब कि 112.5mm है.
3. इन अंकों के बाद अब टायर पर एक इंग्लिश अल्फाबेट लिखा होता है, जिससे टायर के कंस्ट्रक्शन टाइप का पता चलता है. जैसे कि यहां R लिखा है, यानि ये रेडियल प्लाई टायर है, जो एक सामान्य प्रकार का टायर है.
4. इंग्लिश अल्फाबेट के बाद लिखे नंबर से रिम साइज का पता चलता है, जैसे यहां 17 लिखा है तो इसका मतलब ये टायर 17 इंच के रिम के लिए बना है.
5. इसके बाद एक स्पेस के बाद लिखा अगले दो अंक ये जानकारी देते हैं कि टायर को पूरी तरह से फुलाए जाने पर इसपर कितना भार डाला जा सकता है.
6. टायर पर लिखा आखिरी अक्षर उसके स्पीड रेटिंग की जानकारी देता है, जिससे टायर को अधिकतम कितनी स्पीड से चलाया जा सकता है, इसकी जानकारी मिलती है.
यह भी पढ़ें :- भारत सहित विदेशों में भी धूम मचा रही हैं देश में बनी इस कंपनी की कारें, इतने यूनिट्स की हुई बिक्री
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)