कहते हैं अगर कोई इंसान किसी काम को करने की ठान ले तो फिर वह उस काम को करके ही रहता है, फिर चाहे उसके सामने कितनी ही मुश्किलें क्यों न आ जाएं. ऐसी ही एक मिसाल देखने को मिली है असम में. जी हां, असम के रहने वाले नुरुल हक को बचपन से मंहगी और स्पोर्ट्स कार चलाने का शौक था, लेकिन घर के हालात अच्छे नहीं होने के कारण वे अपना सपना पूरा नहीं कर पाया. लेकिन नुरुल ने एक दिन अपने सपने को पूरा करने के लिए पुरानी कबाड़ हो चुकी कार को अपनी मेहनत से एक लैंबॉर्गिनी में बदल दिया. 


इतना आया खर्च
बताया जाता है कि 30 साल के नुरुल हक ने लॉकडाउन में गैराज बंद होने के बाद घर पर ही पुरानी मारुति सुजुकी को लैंबॉर्गिनी में तब्दील कर दिया. इसके लिए उन्होंने यूट्यूब का सहारा लिया. बहुत ही कम संसाधनों में नुरुल ने ये कारनामा कर दिया दिखाया. उनका कहना है कि इसे बनाने में करीब छह लाख बीस हजार रुपये खर्च आया. सिर्फ इतने पैसों में उन्होंने करोड़ों की कार तैयार कर दी. 


सपना हुआ पूरा
इस कारनामें के बाद मैकेनिक नुरुल खूब सुर्खियां बटोरीं. उन्होंने बताया कि वे हमेशा से ही महंगी लग्जरी कार चलाना चाहते थे, आर्थिक तंगी के चलते ऐसा नहीं हो पाया. लेकि अब पुरानी कार को ही मोडिफाई करके ही सही लेकिन मेरा सपना जरूर पूरा हो गया है. नुरुल ने अपनी इस शानदार कार की फोटोज सोशल मीडिया पर भी शेयर की, जिसके बाद लोग उनके टैलेंट की जमकर तारीफ कर रहे हैं. 


अब फरारी बनाने का सपना
पुरानी कबाड़ मारुति सुजुकी डिजायर से लैंबॉर्गिनी बनाने के बाद अब नुरुल फरारी बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अब जल्द ही अब वे अपने फरारी बनाने के प्रोजेक्ट को शुरू करेंगे. इसके मोडिफिकेशन में भी लाखों के खर्च होंगे.  


ये भी पढ़ें


Supercar: ये हैं दुनिया की सबसे तेज दौड़ने वाली कारें, जानें टॉप स्पीड और कीमत


देश में पेट्रोल-डीजल की जगह अब इस फ्यूल से चलेंगी गाड़ियां, एक लीटर की कीमत होगी सिर्फ इतनी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI