Electric Bike: इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप ने हाल ही में जानकारी दी है, कि इसने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक ओबेन रोरर की पहली 25 यूनिट्स की डिलीवरी दे दी है, जोकि बेंगलुरु में की गयी है. कंपनी ने इस बाइक की डिलीवरी अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट जिगनी, बैंगलोर से की है. अगर आपका पेट्रोल से चलने वाला टू व्हीलर आपकी जेब का बजट बिगड़ रहा है, तो आप इस पर विचार कर सकते हैं. आगे हम इसकी कीमत, पावर पैक और इससे मुकाबला करने वाले इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स की जानकारी देने जा रहे हैं.
ओबेन रोरर पावर ट्रेन
कंपनी ने अपनी इस बाइक को पावर देने के लिए 4.4 kWh की बैटरी का यूज किया है, जिसकी IDC सर्टिफाइड रेंज 187 किमी की है. इस बाइक में 8 kW की मोटर का प्रयोग किया गया है, जो इसे केवल 3 सेकंड में ही 0-40 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम बनाती है. इस बाइक की टॉप स्पीड 100 किमी/घंटा है.
इसके अलावा कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक पर 50,000 किमी/ 3 साल की वारंटी ऑफर कर रही है, जिसे 75,000 या 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ-साथ मोटर पर 3 साल की वारंटी, 3 फ्री सर्विसस के अलावा फ्री रोडसाइड असिस्टेंस भी ऑफर कर रही है.
ओबेन रोरर कीमत
कंपनी अपनी इस बाइक की बिक्री 1.50 लाख रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर करती है. कंपनी के पास इस बाइक के लिए 21,000 प्री-ऑर्डर पहले ही मिल चुके हैं. जिसके चलते कंपनी अपनी उत्पादन क्षमता में बढ़ोतरी करने के साथ-साथ पूरे देश में शोरूम और सर्विस सेंटर्स को ओपन करने पर ध्यान दे रही है साथ ही कंपनी जल्द ही अपने कर्मचारियों की संख्या को दोगुना करेगी.
इनसे होगा मुकाबला
ओबेन रोरर इलेक्ट्रिक बाइक से मुकाबला करने वाली इलेक्ट्रिक बाइक्स में हॉप इलेक्ट्रिक ऑक्सो, कबीरा स्कूटर्स केएम 3000/4000, रिवोल्ट मोटर्स आरवी 400, अर्थ एनर्जी ईवी इवॉल्व आर, प्योर ईवी ईट्रिस्ट 350 जैसी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर शामिल हैं.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI