Oben Rorr Electric Bike: बेंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप अपनी इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी करने के लिए लगभग तैयार है, जोकि इसी सप्ताह शुरू हो सकती है. कंपनी ने बेंगलोर में अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर खोला है, जिससे कंपनी को 21,000 तक की बुकिंग मिलने की उम्मीद है.


वहीं कंपनी की तरफ से दी जानकारी के मुताबिक, ओबेन रोरर इलेक्ट्रिक मोटर साइकिल भारत सरकार की तरफ से जारी किये गए नए नियमों और सुरक्षा मानकों के मुताबिक है.


ओबेन रोरर इलेक्ट्रिक बाइक पावर ट्रेन


इस इलेक्ट्रिक बाइक के पावर ट्रेन की बात करें तो, इसमें कंपनी ने 10kW की IPMSM मोटर का प्रयोग किया गया है, जिसे कंपनी ने खुद तैयार किया है. जो इस बाइक को केवल 3 सेकंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में मदद करती है. इस बाइक की टॉप-स्पीड 100 किमी/घंटा है. इसके अलावा इस बाइक में 4.4 kWh की बैटरी का प्रयोग किया गया है. इस बाइक की IDC राइडिंग रेंज 187 किमी तक की है. वहीं इसकी चार्जिंग की बात करें तो, कंपनी के दावे के मुताबिक, इसे घर ही 120 मिनट्स यानि 2 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है.


कंपनी ने अपनी इस मोटरसाइकिल में एलएफपी (लिथियम फेरॉस फास्फोरस) बेस्ड सेल टेक्नोलॉजी वाली बैटरी का यूज किया है, साथ ही इसकी डिज़ाइन के साथ बाइक को पूरी तरह खुद ही तैयार किया है. जोकि बाकियों के मुकाबले दोगुनी बैटरी लाइफ और 50% ज्यादा हीट की क्षमता रखती है.


अगले प्रोडक्ट की तैयारी कर रही कंपनी


ओबेन इलेक्ट्रिक अब अपने अगले प्रोडक्ट को बनाने और उसके प्रोटोटाइप को टेस्ट करने के काम पर लगी है, जिसे अगली साल यानि 2024 में लॉन्च किया जायेगा. इसके अलावा कंपनी अडवांस्ड टेक्नोलॉजी वाली बैटरी पर भी काम कर रही है. ताकि पावर,रेंज, और लाइफ में बढ़ोतरी कर इसकी चार्जिंग में लगने वाले टाइम को कम किया जा सके.


यह भी पढ़ें- Challan Rules: ड्राइविंग के दौरान ये 5 डॉक्यूमेंट्स हमेशा रखें अपने साथ, नहीं तो 15 हजार रुपये तक के जुर्माने के साथ खानी पड़ सकती है जेल की हवा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI