Electric two Wheelers: ओडिसी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ने पूरे देश में फ्लिपकार्ट के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा कर दी है. अब ग्राहक फ्लिपकार्ट के जरिये इसके इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को प्री-बुक करने के साथ-साथ खरीद भी सकते हैं.
ओडिसी इलेक्ट्रिक के पोर्टफोलियो में वाडर इलेक्ट्रिक बाइक, हॉक प्लस हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर, रेस लाइट वी2 और ई2गो लाइट कम स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ-साथ इवोकिस ई-बाइक भी शामिल है. कंपनी के मुताबिक, फ्लिपकार्ट की दूर दराज क्षेत्रों में पहुंच के चलते, कंपनी अपने ग्राहकों को इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मुहैया कराने के लिए तैयार है. इसके अलावा ईवी कंपनी और फ्लिपकार्ट मिलकर इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स पर डिस्काउंट और फाइनेंस स्कीम भी ऑफर करेंगे.
वहीं कंपनी का कहना है कि फ्लिपकार्ट के साथ हमारी साझेदारी, ज्यादा ग्राहकों तक हमारी पहुंच बनाने के लिए एक कदम है, जो ग्राहकों को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और नई टेक्नोलॉजी तक पहुंच आसान बनाने और अपनाने में सक्षम बनाएगा. कंपनी ने इसी साल मार्च में वाडर इलेक्ट्रिक बाइकको 1,09,999 रुपये एक्स-शोरूम और 1,29,999 रुपये एक्स-शोरूम (FAME II सब्सिडी सहित) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था.
ओडिसी वाडर इलेक्ट्रिक बाइक
एक छोटी फ्लाई स्क्रीन, मिक्स्ड मेटल ब्लैक व्हील और एक गोल हेडलैंप के साथ ये इलेक्ट्रिक बाइक पांच कलर ऑप्शन में मौजूद है. जिसमें मिडनाइट ब्लू, फ़ियरी रेड, ग्लॉसी ब्लैक, वेनोम ग्रीन और मिस्टी ग्रे कलर शामिल हैं. सस्पेंशन की बात करें तो, इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और बैक साइड में ड्यूल स्प्रिंग-लोडेड यूनिट दी गयी है. वहीं इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो, इलेक्ट्रिक बाइक में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ 240 mm फ्रंट और बैक साइड में 220 mm डिस्क मिलती है.
पावर पैक
इस इलेक्ट्रिक बाइक में एक हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो 6 hp की अधिकतम पावर और 170 Nm का पीक-टॉर्क जेनरेट करती है. इसके अलावा इसमें 3.7 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक भी दिया गया है. कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक के लिए अलग-अलग राइडिंग मोड इको, ड्राइव और स्पोर्ट मोड पर क्रमशः 125 किमी, 105 किमी, 90 किमी की राइडिंग रेंज का दावा करती है.
यह भी पढ़ें- Tesla EV: टेस्ला का भारत आना तय, बन सकती है तीसरी सबसे बड़ी ईवी मैन्युफैक्चरर
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI