3 Upcoming New Off-Road SUVs: 2023 में भारतीय बाजार में दस्तक देने वाली हैं ये ऑफ रोड SUV कारें, जानिए क्या होगी खासियत
अगर आप भी नई ऑफ रोड एसयूवी लेने का प्लान बना रहे हैं तो थोड़ा इंतजार कर लीजिए 2023 में भारतीय बाजार में तीन जबरदस्त दस्तक SUV की एंट्री होने वाली है, इन पर भी विचार कर सकते हैं.
Upcoming Off Road SUVs: इस समय बहुत सारे लोग ऑफ रोडिंग को पसंद करने लगे हैं. पहाड़ी और मुश्किल रास्तों पर सफर करने का अलग ही आनंद है. इसी कारण देश में पिछ्ले कुछ समय से ऑफ-रोड एसयूवी की डिमांड बहुत अधिक बढ़ गई है. इन कारों की खासियत यह होती है कि इसमें ऑफ-रोडिंग टायर्स, 4X4 ड्राइवट्रेन सिस्टम, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, टफ ड्यूटी सस्पेंशन, ऑप्टिमाइज्ड अप्रोच और डिपार्चर एंगल्स जैसी सुविधाएं मिलती हैं. लोगों की पसंद को देखते हुए कई कार निर्माता कंपनियां इस सेगमेंट की ओर अपना ध्यान केंद्रित कर रही हैं. इस कारण अगले साल भारत में कई ऑफ रोड एसयूवी कारें दस्तक देने वाली हैं. इनमें 5-डोर महिंद्रा थार, 5-डोर फोर्स गुरखा और 5-डोर मारुति जिम्नी जैसी कारें शामिल हैं. तो चलिए जानते हैं क्या होगी इन कारों की खासियत.
5-डोर फोर्स गुरखा
फोर्स की ऑफ रोड एसयूवी गुरखा के 5-डोर वर्जन को भी जल्द ही देश की सड़कों पर देखा जा सकता है. यह कार डीलरशिप्स पर भी पहुंचने लगी है. इस कार का व्हीलबेस 3-डोर गुरखा की तुलना में अधिक लंबा होगा. इस SUV में 18-इंच अलॉय व्हील्स देखने को मिल सकते हैं. जो कि इसके टॉप वैरिएंट में मिलेगा. वहीं इसके निचले वेरिएंट्स में छोटे स्टील व्हील्स दिया जा सकता है. इसके इंजन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. यह कार भी 4X4 ड्राइवट्रेन सिस्टम से लैस होगी.
5- डोर मारूति जिम्नी
देश में सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी अपनी मारूति सुजुकी 2023 के ऑटो एक्सपो में अपनी 5 दरवाजों वाली ऑफ रोड एसयूवी जिम्नी को पेश करने वाली है इसके अगले साल फेस्टिव सीजन में लॉन्च होने की संभावना है. इस कार में 5-सीट और 7-सीट का विकल्प मिलेगा. इस कार में 1.5 L, K15 पेट्रोल इंजन मिलेगा. इस कार में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिल सकता है. इस कार में 4X4 ड्राइवट्रेन सिस्टम मिलेगा.
5-डोर महिंद्रा थार
महिंद्रा अपनी नई ऑफ-रोड एसयूवी 5-डोर थार की टेस्टिंग कर रही है. इस कार को साल 2023 के ऑटो एक्सपो में पेश किया जा सकता है. यह कार 2023 के अंत में लॉन्च की जा सकती है. यह नई 5-डोर Mahindra Thar लैडर फ्रेम चेसिस पर आधारित होगी. साथ ही, इस कार में पेंटालिंक रियर सस्पेंशन भी देखने को मिल सकता है. इस कार का व्हीलबेस 3-डोर थार के मुकाबले अधिक लंबा होगा. साथ ही इस कार में एक बड़ा केबिन स्पेस भी मिलेगा. इस एसयूवी में एक 2.0L टर्बो पेट्रोल और एक 2.2L टर्बो डीजल इंजन का विकल्प मिलने की उम्मीद है. इस एसयूवी कार में 6 और 7-सीटिंग लेआउट देखने को मिलेगा.