Off Roading Cars: इस समय देश में लोग कार से ही लंबी यात्रा करना पसंद कर रहे हैं. खासकर एडवेंचर और पहाड़ी रास्तों पर अधिकतर लोग अपनी ही गाड़ी से जाते हैं. ऐसे सफर पर जाने के लिए ऑफ रोड कारें ही काम आती हैं जिन्हें आसानी से किसी भी रास्ते और मौसम में चलाया जा सकता है. इन कारों की कीमत काफी ज्यादा होती है लेकिन बाजार में शानदार प्रदर्शन करने वाली कुछ सस्ती ऑफ रोड एसयूवी कारें भी मौजूद हैं. चलिए देखते हैं इन कारों की पूरी लिस्ट.  


महिंद्रा थार


यह एसयूवी ऑफ रोडिंग के लिए एडवेंचर के लिए युवाओं के बीच बहुत लोकप्रिय है. इस कार में 1997cc एम स्टालिन पेट्रोल या 2184cc एमहॉक डीजल इंजन का विकल्प मिलता है. दोनों ही इंजन बेहद पॉवरफुल हैं. इसमें 6 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. यह कार 4X4, मैनुअल शिफ्ट पार्ट टाइम फोर व्हील ड्राइव जैसे हाई और लो री-डक्शन गियर देखने को मिलता है. इस एसयूवी में 16 और 18 इंच के ऑल टेरेन टायर मिलते हैं. इसकी शुरूआती कीमत 13.59 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. 


इसुजु वी क्रॉस


इसुजु की यह वी-क्रॉस एसयूवी कार शिफ्ट ऑन द फ्लाई फोर व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है. यह कार किसी भी रास्ते पर आसानी से चल सकती है. इस कार में जेड प्रेस्टीज 4x4 ऑटोमैटिक और जेड 4x4 मैनुअल ट्रांसमिशन वैरिएंट मिलता है. इस कार की कीमत 23.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.


महिंद्रा स्कार्पियो एन


महिंद्रा ने इस साल स्कॉर्पियो एन को लॉन्च किया था. इस कार में फोर व्हील ड्राइव फीचर मिलता है. इस एसयूवी को सामान्य सड़क, बर्फ, रेत और कीचड़ सब जगहों पर चलाया जा सकता है. एसयूवी में मोस्ट एडवांस शिफ्ट ऑन फ्लाई फोर व्हील ड्राइव सिस्टम भी मिलता है. साथ ही इसमें एक पॉवरफुल इंजन लगा हुआ है. इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 12 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.


मारूति ग्रैंड विटारा


मारूति ने भी कुछ समय पहले अपनी ऑफ रोडिंग एसयूवी को लॉन्च किया है. यह एसयूवी हर तरह के रास्ते पर चलाई जा सकती है. इस एसयूवी में ऑल ग्रिप ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम मिलता है. इस सिस्टम से लैस ऑल ग्रैंड विटारा की कीमत 16.89 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. 


टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर


टोयोटा की यह कार काफी हद तक मारूति ग्रैंड विटारा से मिलती जुलती है. अर्बन क्रूजर हाइराइडर में मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम मिलता है. साथ ही इसमें ढेर सारे सेफ्टी फीचर्स जैसे हिल डिसेंट कंट्रोल, छह एयरबैग, हिल-होल्ड असिस्ट, ESP और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी मिलता है. इसके ऑल व्हील ड्राइव फीचर वाले वेरिएंट की कीमत 17.19 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.


जीप कंपास


जीप कंपास में 4x4 सिस्टम मिलता है. इस कार में 2- लीटर डीजल इंजन दिया गया है. साथ ही कार में ढेर सारे फीचर्स भी मिलते हैं. 4x4 सिस्टम वाले लिमिटेड ऑप्शनल एटी वैरिएंट एक्स शोरूम कीमत 29.09 लाख रुपये है. 


फोर्स गुरखा


यह भी एक बेहतरीन ऑफ रोड एसयूवी है. इस एसयूवी में 4X4 हाई और 4X4 लो लीवर दिया गया है. इस एसयूवी दोनों एक्सल पर मैकेनिकल एक्टिव डिफरेंशियल लॉक मिलता है. एयर इनटेक स्नॉर्कल इसे 700 एमएम गहरे पानी में भी चलाने में सक्षम बनाता है. इसमें 35 डिग्री की ग्रेडिबिलिटी मिलती है. इस एसयूवी में मर्सिडीज जैसा 2.6 लीटर का इंजन मिलता है. इस कार की कीमत कीमत 14.75 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.


यह भी पढ़ें :- जल्द आने वाली है नई टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस हाइब्रिड, मिलेगा 20 किलो मीटर प्रति लीटर से ज्यादा का माइलेज 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI