Best Off Road Bikes: इस समय देश में ऑफ रोड बाइक का क्रेज लगातार बढ़ रहा है. खासकर युवाओं के बीच यह सेगमेंट ज्यादा पॉपुलर है. यदि आप भी ऐसी ही एक बाइक खरीदना चाहते हैं तो हम आज आपको बताने वाले हैं भारतीय बाजार में उपलब्ध कुछ सबसे ज्यादा लोकप्रिय और बेस्ट ऑफ़ रोड बाइक के बारे में, जिनमें से आप अपने लिए बेस्ट ऑप्शन चुन सकते हैं. तो चलिए देखते हैं इन बाइक की पूरी लिस्ट.
रॉयल एनफील्ड हिमालयन
इस बाइक में पावरट्रेन के लिए, ऑयल कूलर के साथ एक 411cc फ्यूल-इंजेक्टेड, एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 24.8 PS की पॉवर और 32 Nm का टॉर्क आउटपुट देता है. इस इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है, जो अच्छी हाईवे क्रूज़िंग क्षमता को सुनिश्चित करता है. इस बाइक को एक हाफ-डुप्लेक्स स्प्लिट-क्रैडल फ्रेम पर बनाया गया है जिसमें 41 mm फ्रंट टेलीस्कोपिक फोर्क और एक लिंक्ड रियर मोनोशॉक मिलता है. बाइक में डुअल-चैनल स्विचेबल ABS के साथ 300mm फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर में 240mm डिस्क ब्रेक दिया गया है. इसमें 21 इंच के बड़े फ्रंट स्पोक व्हील और 17 इंच के ड्यूल-पर्पज रियर ट्यूब व्हील मिलता है. इस बाइक की कीमत 2.15 लाख रुपये से शुरु होती है.
बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस
BMW G 310 GS एक 313cc, BS6, फ्यूल-इंजेक्टेड, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो पहले 9,500 rpm पर 34 PS की पॉवर और 7,500 rpm पर 28 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें स्लिप और क्लच असिस्ट के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है. यह बाइक यूएसडी फोर्क्स और एक प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक के साथ आती है. ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 4-पिस्टन कैलिपर से जुड़ा एक 300 mm डिस्क ब्रेक मिलता है जबकि रीयर में एक सिंगल-पिस्टन कैलिपर के साथ 240 मिमी डिस्क ब्रेक मिलता है. इस बाइक की एक्स शोरूम 3.49 लाख रुपये है.
केटीएम 390 एडवेंचर
केटीएम 390 एडवेंचर में एक 373cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 9000 rpm पर 43.5 PS की पॉवर और 7000 rpm पर 37 Nm का टॉर्क देता है. इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है जो बाई डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर के साथ आता है. इसके रियर में WP एपेक्स मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है. ब्रेक के मामले में डुअल-चैनल ABS के साथ इसके फ्रंट में 320 mm का डिस्क ब्रेक और रियर में 230 mm का डिस्क मिलता है. इस बाइक की कीमत 3.35 लाख रुपये है.
Yezdi एडवेंचर
Yezdi ने एडवेंचर में Jawa Perak जैसा एक 334cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 30.2 PS की पॉवर और 29.9 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है. इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इस बाइक को डबल-क्रैडल चेसिस पर बनाया गया है. इसमें एक क्लासिक टेलीस्कोपिक फोर्स और एक प्रीलोड-एडजस्टेबल लिंक्ड रियर शॉक सस्पेंशन दिया गया है. ब्रेकिंग सेटअप में इसमें थ्री-मोड एडजस्टेबिलिटी के साथ डुअल-चैनल ABS के साथ 320 mm का फ्रंट डिस्क और 240 mm का रियर डिस्क ब्रेक मिलता है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 2.15 लाख रुपये है.
हीरो एक्सपल्स 200 टी
यह बाइक 199.6cc के बीएस6, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन के साथ आती है, जो 8500 rpm पर 18.1 PS की पॉवर और 6500 rpm पर 16.15 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक को 5-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क, रियर मोनोशॉक, सिंगल-चैनल ABS के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1,24,396 रुपये है.
यह भी पढ़ें :- बारह लाख के बजट में ये शानदार कारें, देखिए कौन सी बनी है आपके लिए
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI