भारत में सरकार द्वारा ट्रैफिक नियमों को लेकर कड़ा रुख अख्तियार किया जा रहा है, जिससे लोग जागरूक हो रहे हैं और ट्रैफिक निमयों का पालन भी कर रहे हैं. इन सब चीजों के बावजूद आपकी थोड़ी लापरवाही के चलते आपको भारी चालान भरना पड़ सकता है. इसलिए जब भी घर से निकलें तो ट्रैफिक नियमों को जरूर फ़ॉलो करें, क्योंकि इन्हीं सामान्य यातायात निमयों का पालन करके सड़क दुर्घटना से बच सकते हैं और साथ ही भारी भरकम जुर्माने से भी बच सकते हैं. तो चलिए कुछ समान्य यातयात निमयों की बात कर लेते हैं, जिनकी वजह से अक्सर हमें भारी चालान भरना पड़ता है.
ओवर स्पीडिंग न करें
जब भी आप घर से निकलने हैं तो इस बात का खयाल रखें कि ओवर स्पीड ड्राइव न करें क्योंकि इस पर रोक लगाने के लिए सड़कों पर कई स्पीड टेस्ट कैमरों को लगाया गया है, जिससे तेज स्पीड से चलने वाले वाहनों की पहचान की जा सके. हल्के मोटर वाहन के लिए ओवर स्पीडिंह पर 1,000 रुपये से 2,000 रुपये तक का जुर्माना लग सकती है.
गलत लेन पर पर गाड़ी न चलाएं
गलत दिशा में गाड़ी चलाना या ग़लत लेन पर गाड़ी चलाना यह एक बहुत आम समस्या बन गयी है. ऐसी स्थिति में ट्रैफिक जाम तो लगता ही है वहीं सड़क दुर्घटना का कारण भी बन सकता है. गलत दिशा में वाहन न चलाएं, अन्यथा पकड़े जाने पर आपको तीन महीने की जेल या फिर 500 रुपये से 1000 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है.
शराब पीकर गाड़ी न चलाएं
सड़क दुर्घटनाओं का एक प्रमुख कारण, शराब पीकर गाड़ी चलाना है. शराब पीकर गाड़ी चलाने से आप अपने साथ-साथ अन्य राहगीरों के लिए भी खतरा बनते हैं. भारत मे शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़े जाने पर 10,000 रुपये का भारी जुर्माना या 6 महीने तक कि जेल हो सकती है.
आपातकालीन वाहनों का रास्ता न रोकें
सड़क पर यात्रा करते समय इस बात का ख्याल रखें कि आपातकालीन वाहनों को रास्ता दे दें. अगर आप रास्ता देने इनकार करते हैं तो आपको 10,000 रुपये का जुर्माना या फिर 6 महीने की जेल हो सकती है. आपातकालीन वाहन जैसे एम्बुलेंस, फायर ट्रक, पुलिस कार और इसी तरह के वाहन शामिल हैं.
यह भी पढ़ें-
Upcoming Car Launch: होंडा से लेकर किआ और मर्सडीज तक, मई में लॉन्च हो सकती हैं ये कार
Kia Carens CNG: किआ कैरेंस का सीएनजी वर्जन भी जल्द हो सकता है लॉन्च, स्पाई इमेज में सामने आईं ये डिटेल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI