(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Okinawa Electric Bike: ओकीनावा जल्द करेगी एक इलेक्ट्रिक क्रूज़र बाइक को पेश, टैसीटा से किया है समझौता
ओकिनावा ऑटोटेक के एमडी और संस्थापक जीतेन्द्र शर्मा ने कहा "कंपनी का यह सेंटर अगली पीढ़ी के इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए फ्यूचर की नई तकनीकों को विकसित करने का काम करेगा."
Okinawa Electric: इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ओकिनावा ऑटोटेक ने कल इटली में अपने ज्वाइंट वेंचर पार्टनर टैसीटा के साथ मिलकर अपने पहले रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर के उद्घाटन के साथ अपने अगले तीन वर्षों की रणनीतिक विकास की घोषणा की है. इसके कंपनी 25 मिलियन यूरो से अधिक के कुल निवेश करने जा रही है.
आएगी एक क्रूज़र इलेक्ट्रिक बाइक
जल्द ही कंपनी ग्लोबल सेंटर में डिजाइन किया गया अपने पहले प्रोडक्ट के रूप में एक इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल को पेश करने वाली है. कंपनी का दावा है कि यह मोटरसाइकिल ग्लोबल लेवल पर अपने सेगमेंट में सबसे शानदार प्रदर्शन करेगी और इसमें नई नवीनतम तकनीक से लैस कई सुविधाऐं मिलेंगी. टैसीटा के सह-संस्थापक, पियरपोलो रिगो इस नए टेक्नोलॉजी सेंटर के चीफ होंगे और भारत में ओकिनावा की रिसर्च और डेवलपमेंट टीम के साथ करेंगे.
कंपनी बनाएगी एक नया R&D सेंटर
इस ग्लोबल रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर के साथ कंपनी अपने नए प्रोडक्ट के विकास और मौजूदा उत्पाद पोर्टफोलियो को अपग्रेड करने के लिए नेक्स्ट जेनरेशन प्रोडक्ट्स का समर्थन करने के लिए एक नया ई-पावरट्रेन डेवलप करने पर अपना ध्यान देगी.
50 देशों के विशेषज्ञ करेंगे काम
इस केंद्र पर कंपनी भारत और दुनिया भर के लगभग 50 विशेषज्ञों को नियुक्त करेगी और घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तरों पर कर्मचारियों के कौशल का परीक्षण करने के लिए अपना रिक्रूटमेंट प्रोग्राम शुरू करेगी. टैसिटा की वेबसाइट पर फिलहाल कंपनी के दो ब्रांडों के तहत टी-क्रूज़ और टी-रेस के सहित छह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लिस्टेड हैं.
ओकीनावा ने क्या कहा
ओकिनावा ऑटोटेक के एमडी और संस्थापक जीतेन्द्र शर्मा ने कहा "कंपनी का यह सेंटर अगली पीढ़ी के इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए फ्यूचर की नई तकनीकों को विकसित करने का काम करेगा. हम भारतीय और वैश्विक बाजार के लिए अपनी पहली हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल को तैयार करने के लिए टैसीटा के सहयोग की प्रशंसा करते हैं."