Electric Two-Wheeler: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर ओकिनावा ऑटोटेक ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर ओखी-90 के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 1.86 लाख रुपये, एक्स-शोरूम होगी, जिसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसकी डिलीवरी इसी सितंबर से शुरू कर दी जाएगी.


कंपनी का ये फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर अब एक नए बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है, जो ASI-156 3 कंप्लाइंट के साथ है. साथ ही ये अगली पीढ़ी की मोटर और टेक्नोलॉजी से लैस है.


सस्पेंशन यूनिट्स


इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दिए गए सस्पेंशन की बात करें तो, इसके फ्रंट में हाइड्रोलिक सस्पेंशन यूनिट जबकि पीछे डबल शॉकर सेटअप दिया गया है. इसके अलावा, इसे री-जेनरेटिव सिस्टम के साथ ई-एबीएस (इलेक्ट्रॉनिक-असिस्टेड ब्रेकिंग सिस्टम) और ऑटो-कट फ़ंक्शन के साथ एक माइक्रो-चार्जर भी मिलता है.


फीचर्स


कंपनी अपने इटालियन पार्टनर टैसिटा के साथ मिलकर अपने पूरे पोर्टफोलियो को अपग्रेड करेगी. 2023 अपडेटेड ओखी-90 में एक नई एनकोडर बेस्ड मोटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, एंटी-थेफ्ट अलार्म, GPS नेविगेशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी की सुविधा भी उपलब्ध है, जोकि रियल टाइम बैटरी SOC और स्पीड मॉनिटरिंग करनेका काम करेगा.


राइडिंग रेंज, चार्जिंग और कलर ऑप्शन


अपडेटेड ओखी-90 के रेंज की बात करें तो, ये एक बार चार्ज करने पर 160 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होगा और इसकी टॉप-स्पीड 90 किमी प्रति घंटे की है. इसकी बैटरी को फुल चार्ज करने में 4-5 घंटे का समय लगता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार कलर ऑप्शन (लाल, नीला, ग्रे और सफेद) में खरीदा जा सकता है.


जून 2023 में हुई बिक्री


ओकिनावा ऑटोटेक के पिछले महीने हुई बिक्री की बात करें तो, कंपनी ने 2,616 यूनिट्स की बिक्री की, जोकि मई 2023 में बिक्री की गयीं 2,907 यूनिट की बिक्री के मुकाबले 10 प्रतिशत कम रही. हालांकि ईवी की बिक्री में ये गिरावट FAMEII के तहत सब्सिडी में की गयी कमी की वजह से देखने को मिली है.


यह भी पढ़ें- Porsche Cayenne Launched in India: भारत में लॉन्च हो गयी ये लग्जरी कार, कीमत जानकर बोलेंगे 'अरे बाप रे'


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI