सिर्फ 2000 रुपये में बुक कर सकते हैं Okinawa R30 इलेक्ट्रिक स्कूटर, इससे होगा मुकाबला
Okinawa R30 भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसकी कीमत 58,992 रुपये में तय की गई है. इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है. अगर आप इसे लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो सिर्फ 2,000 रुपये देकर बुक कर सकते हैं.
नई दिल्ली: ओकिनावा ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Okinawa R30 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने दावा किया है कि एक बार चार्ज करने पर ये स्कूटर 60 किलोमीटर तक चलेगा. एक्स शोरूम में इसकी कीमत 58,992 रुपये में तय की गई है. इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है. अगर आप इसे लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो सिर्फ 2,000 रुपये देकर बुक कर सकते हैं.
चार्ज करने पर दौड़ेगी 60 किलोमीटर Okinawa R30 की मैग्जीमम स्पीड 25 kmph है. इसमें 1.25 किलोवॉट ऑवर की बैटरी लगी है, जिसे आप बाहर भी निकाल सकते हैं. बैटरी पर तीन साल की वॉरंटी दी जा रही है. साथ ही इसमें लगी 250-वॉट की बीएलडीसी इलेक्ट्रिक मोटर पर भी तीन साल या 30,000 किलोमीटर की वॉरंटी मिल रही है. इसकी बैटरी को एक बार चार्ज करने पर ये स्कूटर 60 किलोमीटर तक चलेगा.
5 घंटे में कर सकेंगे फुल चार्ज ओकीनावा के इस स्कूटर की बैटरी को आप चार से पांच घंटों में फुल चार्ज कर सकते हैं. इस स्कूटर के साथ आने वाला माइक्रो चार्जर ऑटो कट फंक्शन के साथ दिया गया है. इस स्कूटर में एलॉय व्हील्स दिए गए हैं और इसके फ्रंट में डुअल टोन फिनिश का इस्तेमाल किया गया है. इसमें पांच कलर ऑप्शन दिए गए हैं. जिसमें ग्लॉसी रेड, मेटेलिक ऑरेंज, पर्ल व्हाइट, सी ग्रीन और सनराइज येलो कलर शामिल हैं.
Hero Electric से होगा मुकाबला ओकीनावा के इस स्कूटर का मुकाबला हीरो इलेक्ट्रिक से होगा. इसमें तीन कैटेगरी के इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं. जिसमें कम्फर्ट स्पीड, सिटी स्पीड और ऐक्सटेंड रेंज शामिल हैं. कम्फर्ट स्पीड कैटिगरी में कंपनी के पास पांच इलेक्ट्रिक व्हीकल, सिटी स्पीड के तहत चार और ऐक्सटेंड रेंज के तहत दो इलेक्ट्रिक व्हीकल आते हैं. वहीं हीरो इलेक्ट्रिक के एक्टेंडेड रेंज में दो स्कूटर Optima ER और Nyx ER शामिल हैं. ऑप्टिमा ईआर स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 110 किलोमीटर और Nyx ER स्कूटर 100 किलोमीटर तक चलता है. ये दोनों ही 42 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Kia Sonet ने एक दिन में 6523 बुकिंग के साथ मचाई धूम, इस कार से है टक्कर देश में कार लीज का बढ़ा क्रेज, Maruti Suzuki के बाद अब Toyota ने भी शुरू की सर्विस