भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर अभी तक ग्राहकों का ध्यान पूरी तरह से नहीं गया है, लेकिन ऑटोमोबाइल कंपनियां इसको लेकर तैयारियों में जुटी हैं और धीरे-धीरे इस दिशा में काम कर रही हैं. इसको ही ध्यान में रखते हुए भारतीय कंपनी ओकिनावा (Okinawa) ने देश में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है. कंपनी ने हाल ही में अपना R30 स्कूटर लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 58, 992 रुपये है.
यह एक लो-स्पीड स्कूटर है, जिसकी अधिकतम रफ्तार सिर्फ 25 किलोमीटर प्रति घंटा है. कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है. आप सिर्फ 2,000 रुपये देकर ऑनलाइन या कंपनी के डीलरशिप स्टोर में इसे बुक कर सकते हैं.
4-5 घंटों में बैटरी चार्ज, 60 किलोमीटर तक सफर
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.25 kWh की लीथियम-आयन बैटरी है, जो सिर्फ 4-5 घंटों में पूरी तरह चार्ज हो जाती है. अपनी सीमित क्षमताओं के कारण यह स्कूटर एक बार में ज्यादा दूरी तय नहीं कर सकता. सिंगल चार्ज में इससे आप अधिकतम 60 किलोमीटर तक का सफर कर सकते हैं.
इसकी बैटरी को निकाला भी जा सकता है और इस पर 3 साल की वॉरंटी है. इतना ही नहीं, स्कूटर में लगी 250 वॉट की BLDC मोटर में भी 3 साल और 30 हजार किलोमीटर की वॉरंटी मिलती है. यह स्कूटर 5 अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है- मेटैलिक ऑरेंज, ग्लॉसी रेड, पर्ल व्हाइट, सी ग्रीन और सनराइज येलो.
Okinawa R30 में डिजिटल स्पीडोमीटर आता है और साथ ही इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम भी मौजूद है. साथ ही इसमें एक माइक्रो चार्जर मिलता है, जिसमें ऑटो कट-ऑफ फंक्शन उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें
जब खरीदना हो हाई परफॉरमेंस स्कूटर तो 125 cc इंजन वाले ये ऑप्शन बन सकते हैं आपकी पसंद
अगस्त महीने में Hyundai से लेकर Renault तक की कारों पर मिल रहा है 80 हजार रुपये तक डिस्काउंट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI