Ola Electric Motorcycles: ओला अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. साल 2026 में ओला की पहली इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट में लॉन्च की जाएगी. कंपनी चार इलेक्ट्रिक बाइक के प्रोडक्शन में लगी है. कंपनी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के मार्केट में 30 फीसदी हिस्सेदारी के साथ है. अब कंपनी इस सेगमेंट में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भी उतारने जा रही है.


ओला ने पिछले साल इन चारों बाइक्स को शोकेस किया था. ओला की ये चार बाइक डायमंडहेड (Diamondhead), एडवेंचर (Adventure), रोडस्टर (Roadster) और क्रूजर (Cruiser) हैं.


2026 में ही शुरू होगी बाइक की डिलीवरी


ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी शुरुआती पब्लिक ऑफरिंग में ही ड्राफ्ट पेपर्स फाइल कर दिए हैं. इसमें कंपनी ने कहा है कि 'हम 2026 के शुरुआती छह महीनों में ही इन मोटरसाइकि को डिलीवर करने की उम्मीद कर रहे हैं. हम मोटरसाइकिल के साथ ही अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को आगे बढ़ाने के लिए प्लान कर रहे हैं'.




इलेक्ट्रिक बाइक्स के डिजाइन का हुआ पेटेंट


ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में अपनी तीन मोटरसाइकिल के डिजाइन और एक रिमूवेबल इलेक्ट्रिक बैटरी  के लिए पेटेंट कराया है. वहीं लोगों ने इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपनाकर एक बेहतर रेस्पॉन्स दिया है. ओला के कई इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में हैं, जो ईवी सेगमेंट में धमाल मचा रहे हैं. ये स्कूटर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में 30 फीसदी मार्केट शेयर रखते हैं.


ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की राइवल कंपनी


ओला के तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Pro, S1 Air और S1 X भारतीय बाजार में मौजूद हैं. इन्हीं में S1 X के तीन वेरिएंट अलग-अलग बैटरी रेंज के साथ मार्कट में शामिल हैं. वहीं ओला के इलेक्ट्रिक वाहनों को बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर और एथर के स्कूटर टक्कर देते हैं. एथर ने हाल ही में फैमिली स्कूटर रिज्टा को मार्केट में उतारा था.


हीरो भी लाएगी इलेक्ट्रिक बाइक्स


हीरो मोटोकॉर्प भारत के सबसे बड़े टू-व्हीलर निर्माताओं में से एक है. वहीं हीरो भी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में बाइक उतारने की तैयारी कर रहा है. ऑटोकार प्रोफेशनल के मुताबिक, हीरो मोटोकॉर्प साल 2025-26 में अपने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के पोर्टफोलियो को लॉन्च कर सकती है. 


हीरो के लाइन-अप में विदा (Vida) रेंज के छह मॉडल आ सकते हैं. साथ ही हीरो के चार मॉडल जीरो मोटर्स के साथ पार्टनरशिप के तहत भी मार्केट में उतारे जा सकते हैं. हीरो का पहला मॉडल प्रीमियम सेगमेंट में आ सकता है, जिसकी कीमत चार लाख रुपये से पांच लाख रुपये के बीच हो सकती है.


ये भी पढ़ें


Ducati Multistrada V4 RS: डुकाटी की पावरफुल बाइक भारत में रखेगी कदम, 177 bhp की देती है पावर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI