Electric Bike in India: ओला इलेक्ट्रिक अब स्कूटर के बाद भारतीय बाजार में ईवी बाइक भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक की लॉन्चिंग के बारे में बताया है. ये जानकारी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी गई. ये पीसी Ola IPO अनाउंसमेंट को लेकर की गई थी.


कब आएगी पहली ओला इलेक्ट्रिक बाइक?


भाविश अग्रवाल ने सोमवार 29 जुलाई को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये जानकारी दी कि ओला की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल साल 2025 के शुरुआती छह महीनों में ही लॉन्च कर दी जाएगी. इन इलेक्ट्रिक बाइक से जुड़ी बाकी सभी जानकारी 15 अगस्त को ओला के इवेंट के दौरान शेयर की जा सकती हैं.


भाविश अग्रवाल अब कंपनी को इलेक्ट्रिक स्कूटर से आगे बढ़ाने की तरफ बढ़ रहे हैं. इसी के साथ इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दुनिया में ओला इलेक्ट्रिक बाइक्स के साथ ही इलेक्ट्रिक कार की तरफ भी देख रही है. इस समय ओला के S1 Pro, S1 Air और S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में मौजूद हैं.


देश में ही बनेंगी ईवी बैटरी


प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओला सीईओ ने ये भी जानकारी दी कि कंपनी भविष्य में लॉन्च वाले इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लिए ईवी बैटरी भारत में ही बनाकर तैयार करेगी. कंपनी पहले बता चुकी है कि इन ई-मोटरबाइक्स में सबसे बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है. इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में जानकारी के बाद भाविश अग्रवाल ने इलेक्ट्रिक कार को लेकर भी अपना प्लान बताया. ओला सीईओ ने कहा कि ओला इलेक्ट्रिक की वरीयता अभी इलेक्ट्रिक कारों पर नहीं है.


ओला की इलेक्ट्रिक कार?


ईवी ऑटोमेकर इलेक्ट्रिक कार लाने की भी प्लानिंग कर रही थी, लेकिन अब कंपनी ने अपने इस प्लान पर काम करना बंद कर दिया है. ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने साल 2022 में इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार लाने का प्लान बनाया था. ओला का प्लान था कि अगले दो साल में इस ग्लास-रूफ वाली ये कार तैयार कर ली जाएगी. अब कंपनी ने August IPO के चलते अपने इस प्लान को सस्पेंड कर दिया है. इस समय कंपनी अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के मार्केट को ही बढ़ाने पर ध्यान दे रही है.


ये भी पढ़ें


Mahindra Thar Roxx: महिंद्रा थार रोक्स की लॉन्च डेट हुई कंफर्म, 15 अगस्त को दस्तक देगी नई SUV


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI