एक हफ्ते में 70 घंटे काम! ओला सीईओ ने किया Infosys के चेयरमैन नारायण मूर्ति का समर्थन
70 Hour Work In A Week: ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल फिर एक बार एक हफ्ते में 70 घंटे काम करने की बात का समर्थन कर रहे हैं. इससे पहले इंफोसिस के सीईओ ने ये बात कही थी.
Ola Electric CEO Bhavish Aggarwal: ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल हफ्ते में 70 घंटे काम करने की बात पहले भी कह चुके हैं. अब फिर एक बार भाविश अग्रवाल ने इस बात का समर्थन किया है. ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ हाल ही में कोयम्बटूर में ईशा फाउंडेशन के एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में भाविश अग्रवाल ने एक हफ्ते में 70 घंटे काम करने की बात कही.
भाविश अग्रवाल का बड़ा बयान- हफ्ते में 70 घंटे काम
एक हफ्ते में 70 घंटे के काम करने की बात सबसे पहले इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति ने उठाई थी. इसी बात को लोगों के ध्यान में लाने के लिए भाविश अग्रवाल ने ईशा फाउंडेशन के कार्यक्रम में कहा कि 'जब नारायण मूर्ति ने 70-घंटे वर्क वीक वाली बात कही थी, तब मैंने पब्लिकली इस बात का समर्थन किया और लोगों ने मुझे इस बात के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया था.
70 घंटे काम क्यों है जरूरी?
भाविश अग्रवाल ने आगे कहा कि लेकिन मुझे इन सभी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि मैं विश्वास करता हू्ं कि एक पीढ़ी को तो तपस्या करनी होगी...जिससे हम अपने देश को अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में पहले स्थान पर ला सकें.
काम से करो प्यार
ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ ने वर्क-लाइफ बैलेंस को लेकर भी अपनी बात रखी है. भाविश अग्रवाल ने कहा कि मैं वर्क-लाइफ बैलेंस के कॉन्सेप्ट से सहमत नहीं हूं, क्योंकि अगर आप अपने काम को करना पसंद करते हैं, तो अपने काम में और जीवन में खुशी ढूंढ सकते हैं.
मेडिकल एक्सपर्ट्स की क्या है राय?
मेडिकल एक्सपर्ट्स की समय-समय तक कई रिपोर्ट सामने आती रहती हैं. इन एक्सपर्ट्स का मानना है कि ज्यादा समय तक काम करने में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. यहां तक कि बहुत लंबे समय तक लगातार काम करने से लोग गंभीर बीमारी से भी ग्रस्त हो सकते हैं.
हैदराबाद के एक मेडिकल प्रोफेशनल ने भाविश अग्रवाल की इस बात को लेकर अपनी राय भी रखी थी. इस बात पर डॉ. सुधीर कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि एक हफ्ते में 55 घंटे से ज्यादा काम करने से स्ट्रोक आने की आशंका काफी बढ़ जाती है.
ये भी पढ़ें