Ola Electric: मीम्स बनाकर इनाम में पा सकते हैं ओला एस 1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर, ओला के सीईओ ने दी जानकारी
ओला एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला एथर 450एक्स से होता है, जिसमें 146 किलोमीटर प्रति चार्ज तक की रेंज मिलती है.
Ola Electric Future Plan: भारत की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों में से एक ओला के सीईओ, भाविश अग्रवाल हाल ही ट्विटर के जरिए अपने दर्शकों से हल्के-फुल्के मस्ती भरे अंदाज में जुड़े. उन्होंने ने एक ट्वीट के जरिए यूजर्स को आंतरिक दहन इंजन (आईसीई) और पेट्रोल वाहनों से संबंधित मजेदार मीम्स शेयर करने के लिए इनवाइट किया है. साथ ही दिन के सबसे अच्छे मीम को एक विशेष इनाम के रूप में एक स्पेशल एडिशन ओला एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर देने का वादा किया.
यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
अग्रवाल के सेंस ऑफ ह्यूमर को दिखाने वाले ट्वीट ने ओला के सोशल मीडिया फॉलोअर्स का ध्यान आकर्षित किया. यूजर्स ने अपने क्रिएटिविटी के साथ मनोरंजक मीम्स बनाकर इस ट्वीट पर अलग अलग तरीके से रिस्पॉन्स दिया और माहौल को हल्का और मजेदार बनाया. जबकि यह अग्रवाल का ऑनलाइन ट्वीटर कम्युनिटी से जुड़ने का एक अनोखा तरीका था. ओला इलेक्ट्रिक अपना आरंभिक सार्वजनिक ऑफर (आईपीओ) लाने वाली है. कुछ रिपोर्टों के आधार पर पता चलता है कि कंपनी ने अपने आईपीओ की तैयारी करने के लिए इन्वेस्टर बैंकरों के साथ चर्चा शुरू की है, जिसमें गोल्डमैन सैक्स, कोटक, सिटी और एक्सिस जैसे प्रमुख फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट्स ने अपनी रुचि दिखाई है, लेकिन अभी यह बातचीत अपने शुरुआती चरण में है.
Trying to make some funny ICE and petrol vehicle memes. If you have some, share here!
— Bhavish Aggarwal (@bhash) May 27, 2023
Best one today will get an Ola S1 Pro special edition 🙂
कब आएगा आईपीओ
अगर सब कुछ कंपनी के प्लान के अनुसार होता है, तो ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ कंपनी को महत्वपूर्ण दिशा देने में बहुत उपयोगी साबित हो सकता है. आईपीओ का लक्ष्य ओला इलेक्ट्रिक का मूल्य लगभग 10 बिलियन डॉलर आंकते हुए की शुद्ध आय को लगभग 1 बिलियन डॉलर तक बढ़ना है. इस प्रक्रिया के हिस्से के रूप में, ओला इलेक्ट्रिक, अगले तिमाही के अंत तक अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल कर सकती है, यह आईपीओ चालू वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही के अंत तक लॉन्च होने की संभावना है.
एथर 450एक्स से होता है मुकाबला
ओला एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला एथर 450एक्स से होता है, जिसमें 146 किलोमीटर प्रति चार्ज तक की रेंज मिलती है.