Ola Electric Bikes: इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने साल 2022 में अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लाइनअप में विस्तार किया है और आने वाले कुछ वर्षों में भी यही क्रम जारी रहने वाला है, जिसके लिए कंपनी तैयारियों में जुटी हुई है. ओला इलेक्ट्रिक के संस्थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में कंपनी के 2023 और 2024 के लिए तैयार प्लान का खुलासा किया है. जैसा कि हमें पहले से ही पता है कि कंपनी अपनी एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर काम कर रही है, और अब अग्रवाल ने भी यह जानकारी दी है कि भारत में यह इलेक्ट्रिक बाइक कई स्टाइल में लॉन्च किया जाएगा.
कंपनी ने क्या कहा
कंपनी के सीईओ ने बताया है कि ओला इलेक्ट्रिक 2023 में एक मास-मार्केट स्कूटर, एक मास-मार्केट मोटरसाइकिल और प्रीमियम इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की एक सीरीज लॉन्च करेगी. भाविश अग्रवाल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि कंपनी एक मास मार्केट मोटरसाइकिल और स्पोर्ट्स, क्रूजर, एडवेंचर और रोड बाइक जैसी कई प्रीमियम मोटरसाइकिल लाने वाली है. उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहनों के निर्माण का मजबूत पैमाना हमें बड़े ईवी टेक्नोलोजी और सॉफ्टवेयर, इलेक्ट्रॉनिक्स, बैटरी और पावरट्रेनों में सप्लाई चेन में बहुत मजबूत और प्रतिस्पर्धात्मक सहायता देता है और यह हमें बहुत ही एग्रेसिव प्राइस प्वाइंट पर विश्व स्तर के फोर व्हीलर प्रोडक्ट बनाने में भी मदद करेगा.
जल्द शुरु होगा सेल निर्माण संयंत्र
भाविश ने बताया कि 2023 में कंपनी इस दशक के दौरान 100GWh के सेल निर्माण संयंत्र स्थापित करने की एंबिशन के साथ अगले वर्ष के अंत तक 5GWh क्षमता के साथ अपने सेल निर्माण संयंत्र को चालू कर देंगे. हमारी यह अपनी तकनीक और एक स्थानीय सप्लाई चेन हमें अन्य ग्लोबल और भारतीय कंपनियों से मुक़ाबला करने में सहायता करेगी.
2024 में आएगी ओला की इलेक्ट्रिक कार
2024 में ओला अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को पेश करेगी. एक रिपोर्ट के अनुसार 2027 तक, ओला इलेक्ट्रिक के पास ईवी बाजार में छह अलग-अलग प्रोडक्ट्स मौजूद होंगे.
यह भी पढ़ें :- टाटा मोटर्स ने डिलीवरी की नेक्सन EV की 50,000 वीं यूनिट, MG की ZS EV से होती है टक्कर
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI