PLI Certificate for Ola Electric Scooter: दिग्गज घरेलू इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता ओला इलेक्ट्रिक ने, ऑटोमोबाइल और ऑटो कंपोनेंट इंडस्ट्री के लिए प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम के तहत अपने दूसरे प्रोडक्ट के लिए सर्टिफिकेट प्राप्त कर लिया है. पीएलआई सर्टिफिकेट क्या है और क्यों ईवी कंपनियां इसे पाना चाहती हैं, आगे हम इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.
बिजनेस टुडे के मुताबिक, ये नया सर्टिफिकेट ओला इलेक्ट्रिक एस1 प्रो (जेन-2) को दिया गया है, जिसे ऑटो PLI स्कीम के तहत डोमेस्टिक वैल्यू एडिशन (DVA) सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है. इस स्कीम के तहत ये सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाला ओला लाइनअप का दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर है. जनवरी में, कंपनी को एस1 एयर स्कूटर के लिए DVA सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ था, जिसके चलते यह भारी उद्योग मंत्रालय की PLI स्कीम के लिए क्वालीफाई होने वाली पहली ईवी टू व्हीलर निर्माता बन गई.
जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने अक्टूबर की दूसरी छमाही में ICAT, मानेसर में एस1 प्रो के लिए PLI सर्टिफिकेशन के लिए अप्लाई किया था, जो 9 फरवरी, 2024 को प्राप्त हुआ. अब ओला एस1 प्रो और ओला एस1 एयर सर्टीफिकेशन की तारीख से अगले पांच साल के लिए सरकार की ऑटो PLI स्कीम के तहत सब्सिडी के लिए इलिजिबल हैं.
PLI स्कीम के तहत, ओला इलेक्ट्रिक को वित्त वर्ष 2023-24 से अगले पांच वित्तीय वर्षों तक सब्सिडी का लाभ मिलेगा. सब्सिडी प्रोडक्ट की निर्धारित बिक्री कीमत के 13 प्रतिशत से 18 प्रतिशत के बीच होने की उम्मीद है.
2015 से शुरुआत करने वाली ओला घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट की लीडर बनी हुई है, जिसके इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री घरेलू बाजार में सबसे ज्यादा है.
यह भी पढ़ें-
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI