Upcoming Ola EV: 15 अगस्त को ओला MoveOS4 Update से उठाएगा पर्दा, नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर का टीज़र जारी
अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में ओला मैप फीचर देने की घोषणा की थी. कंपनी इसके लिए एथर ट्रिप प्लानर की पेशकश कर सकती है, जो राइडर्स को उनकी यात्रा के समय चार्जिंग स्टेशन की जानकारी देने का काम करता है.
![Upcoming Ola EV: 15 अगस्त को ओला MoveOS4 Update से उठाएगा पर्दा, नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर का टीज़र जारी Ola electric is going to introduce moveos4 updates for its scooters and may revile new ev also on august 15 Upcoming Ola EV: 15 अगस्त को ओला MoveOS4 Update से उठाएगा पर्दा, नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर का टीज़र जारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/14/bc555cb8df2216c24944419f2a4a9fd11692009588147551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ola Electric Scooters: देश की दिग्गज इलेक्ट्रिक टू व्हीलर इलेक्ट्रिक कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में सोशल मीडिया हैंडल पर अपने सभी ईवी के लिए MoveOS 4 अपडेट की जानकारी दी है. जिसका खुलासा 15 ऑगस्ट 2023 यानि कल किया जायेगा. इसके साथ-साथ कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने एक नए टू व्हीलर का भी टीजर जारी किया. हालांकि इसके बारे में किसी तरह की डिटेल साझा नहीं की है.
— Bhavish Aggarwal (@bhash) August 11, 2023
MoveOS 4 अपडेट के संभावित फीचर
ईवी मैनुफैक्चरर ओला इलेक्ट्रिक के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर नए अपडेट मूव ओएस4 अपडेट की एक वीडियो शेयर की है. इस नए अपडेट के साथ ओला इस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को कॉन्सर्ट मोड मिलने की उम्मीद की जा रही है, जोकि एक पार्टी मोड का ही एक्सटेंशन होगा. मौजूदा एस1 में पार्टी मोड में लाइट सिंक्रोनाइज फंक्शन जो इलेक्ट्रिक स्कूटर में गाना बजाने पर काम करता है. जबकि नया कॉन्सर्ट मोड को यूज करने पर एक ही समय पर एक से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को जोड़कर लाइट और म्यूजिक को सिंक्रोनाइज किया जा सकेगा.
It’s time to change the way you move. Again.
— Ola Electric (@OlaElectric) August 11, 2023
MoveOS 4. Coming on Customer Day.#EndICEagePart1 #OlaCustomerDay2023 pic.twitter.com/tZocane87G
MoveOS 4 मोड्स और नेविगेशन फीचर्स
इस नए अपडेट के साथ ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में एस1 में कई सारे नए फीचर देखने को मिल सकते हैं. ये स्कूटर के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में दी जाने वाली एक होमस्क्रीन है, जोकि इस समय ओला एस1 में लाइट, डार्क और ऑटो मौजूद है.
कुछ समय पहले ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने जल्द ही अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में ओला मैप फीचर देने की घोषणा की थी. कंपनी इसके लिए एथर ट्रिप प्लानर की पेशकश कर सकती है, जो राइडर्स को उनकी यात्रा के समय चार्जिंग स्टेशन की जानकारी देने का काम करता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)