Ola S1X Launch: ओला इलेक्ट्रिक ने बड़े 4kWh के बैटरी पैक के साथ S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है. कंपनी ने ओला S1X में 4kWh के बैटरी पैक के साथ एक बार चार्ज करने पर 190 किमी तक की रेंज मिलने का दावा किया है. यह टॉप-स्पेक जेन-2 एस1 प्रो से सिर्फ 5 किमी कम है. इस बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब 6 घंटे 30 मिनट का समय लगता है. 


ओला एस1 एक्स स्पेसिफिकेशन


ओला एस1 एक्स के बड़े बैटरी पैक को छोड़कर, यह छोटे बैटरी पैक वाले मौजूदा मॉडल की तरह ही दिखता है. इसका वजन 112 किलोग्राम है, जो 3kWh बैटरी पैक वाले S1 X से 4 किलोग्राम ज्यादा है. ओला बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए 8 साल/80,000 किमी की स्टैंडर्ड बैटरी वारंटी भी दे रही है. इसके अलावा, ग्राहक सिर्फ 4,999 रुपये में 1 लाख किलोमीटर और 12,999 रुपये में 1.25 लाख किलोमीटर की एक्सटेंडेड वारंटी का विकल्प भी चुन सकते हैं.


ओला बढ़ाएगी सर्विस सेंटर


ओला ने यह भी घोषणा की है कि वह अपने सर्विस सेंटर की संख्या को 50 प्रतिशत तक बढ़ाएगी. कंपनी का लक्ष्य अप्रैल 2024 तक देशभर में 600 सर्विस सेंटर खोलने का है. सिर्फ सर्विस सेंटर ही नहीं, ओला इलेक्ट्रिक जून 2024 तक अपने पब्लिक चार्जिंग नेटवर्क को मौजूदा 1000 चार्जर से बढ़ाकर 10,000 करने की भी योजना बना रही है.


ओला S1 प्रो


इसके अलावा ओला भारतीय बाजार में फिलहाल S1 प्रो, S1 एयर, S1 जैसे मॉडल्स की बिक्री करती है. कंपनी S1 प्रो जेन 2 में 195 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज मिलने का दावा करती है. यह स्कूटर केवल 2.6 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह केवल 1 वेरिएंट और 5 कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.43 लाख रुपये है.


यह भी पढ़ें -


भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो का ऑटो एक्सपो में हो सकता है विलय, पीयूष गोयल ने दी जानकारी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI