Ola Electric May 2024 Sales: इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज पूरे देश में बढ़ता नजर आ रहा है. इलेक्ट्रिक व्हील्स की डिमांड में हर साल बढ़ोतरी हो रही है. वहीं ओला इलेक्ट्रिक सेल में भी बढ़त हुई है. वाहन पोर्टल के मुताबिक, पिछले साल के मुकाबले ओला इलेक्ट्रिक की सेल में 6.26 फीसदी की बढ़त हुई है. इसके साथ ही ओला इलेक्ट्रिक ने मई में ईवी स्कूटर के मार्केट शेयर का 49 फीसदी हिस्सा रखा है.


मई 2024 में बढ़ी सेल


ओला इलेक्ट्रिक की सेल में पिछले साल के मुकाबले 6.26 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. पिछले महीने मई 2024 में कंपनी ने 37,191 यूनिट्स की सेल की है. वहीं पिछले साल मई 2023 में ओला ने 35 हजार से ज्यादा यूनिट्स की सेल की थी. इसी के साथ ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री के मामले में लगातार बढ़त बनाए हुए है. ईवी स्कूटर की मई 2024 की सेल में 49 फीसदी स्कूटर ओला के ही बिके हैं.




Ola इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमत


ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर अफोर्डेबल कीमतों के साथ मार्केट में आ रहे हैं. कंपनी की सेल में बढ़त नई S1X रेंज के आने से ज्यादा देखने को मिली है. कंपनी का ये स्कूटर 2 kWh बैटरी पैक वाले वेरिएंट के साथ 74,999 रुपये में आ रहा है. वहीं इसी का 3 kWh बैटरी पैक वाला स्कूटर 84,999 रुपये और 4 kWh बैटरी पैक वाला ईवी 99,999 रुपये की कीमत के साथ मार्केट में आ रहा है. ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटरों की ये कीमतें एक्स-शोरूम प्राइस हैं.


ओला की S1X रेंज  के अलावा S1X+ की एक्स-शोरूम प्राइस 89,999 रुपये है. वहीं S1 Air की एक्स-शोरूम प्राइस 1.05 लाख रुपये है और S1 Pro की एक्स-शोरूम प्राइस 1.30 लाख रुपये है. कंपनी ने हाल ही में अपने स्कूटरों की बैटरी वारंटी को भी बढ़ाया है. कंपनी ने स्कूटरों की बैटरी वारंटी 8 साल या 80 हजार किलोमीटर कर दी है.


भारत में कंपनी ने बढ़ाया ईवी ट्रांजिशन


कंपनी की दमदार बिक्री पर ओला इलेक्ट्रिक के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अंशुल खंडेलवाल ने कहा कि 'हम भारत के ईवी ट्रांजिशन में 2W सेगमेंट को बढ़ाने की तरफ ध्यान दे रहे हैं, जिससे हम 49 फीसदी मार्केट शेयर के साथ लीड कर रहे हैं. इसी के साथ ही हमारे रजिस्ट्रेशन में लगातार बढ़त देखने को मिल रही है'.


ये भी पढ़ें


Car Air-Conditioner Use: कार का AC चलाने में लगता है डर? खर्च हो जाता है इतना ज्यादा फ्यूल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI