Ola Move OS 3: ओला इलेक्ट्रिक ने भारतीय बाजार में आधिकारिक रूप से अपने नए सॉफ्टवेयर अपडेट मूव ओएस3.0 को जारी कर दिया है. कंपनी के अनुसार का यह बड़ा सॉफ्टवेयर अपडेट कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ओला एस1 और एस1 प्रो में 50 से ज्यादा नए फीचर्स और अपडेट देगा. कंपनी ने बताया है कि इस अपडेट को रोल-आउट किया जा चुका है जिससे एक सप्ताह के अंदर यह सभी ग्राहकों को मिल जाएगा. ओला के मूवओएस 3.0 सॉफ्टवेयर अपडेट में मिलने वाली कुछ प्रमुख विशेषताओं और सुविधाओं की जानकारी यहां दी गई है.
हाइपरचार्जिंग
इसकी मदद से आप अपने स्कूटर को मात्र 15 मिनट में 50 किलोमीटर तक चलाने के लिए चार्ज कर सकते हैं.
एडवांस रीजन
मूवओएस 3 सॉफ्टवेयर 3 अलग-अलग री जेनरेटिव ब्रेकिंग सेटिंग्स को सपोर्ट करता है, जिसे यूजर्स अपनी सुविधा के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं.
प्रॉक्सिमिटी लॉक/अनलॉक
यह फीचर से यूजर स्कूटर को अपने फोन की मदद से दूर से ही लॉक या अनलॉक कर सकता है.
वाई-फाई
अब यूजर्स अब अपने स्कूटर पर फ्री वाई-फाई कनेक्टिविटी का आनंद ले ल सकेंगे।
मूड
ओला एस1 और एस1 प्रो ग्राहक अपने डैशबोर्ड और स्कूटर की आवाज को कस्टमाइज कर सकते हैं. इसमें तीन मोड्स हैं- बोल्ट, विंटेज और एक्लिप्स, लाइट और डार्क थीम के साथ मिलेंगे.
वेकेशन मोड
यदि आप अपने स्कूटर को लंबे समय के लिए इस्तेमाल नहीं करने वाले हैं तो आप इस मोड पर बिना डीप डिस्चार्ज की चिंता के 200 दिनों तक के लिए छोड़ सकते हैं.
हिल होल्ड
यह फीचर ढलान वाली सड़कों पर स्कूटर को स्थिर रखने में मदद करता है. इस फीचर्स में बाद और अपडेट्स दिए जाएंगे.
प्रोफाइल
इसमें एक साथ कई यूजर स्कूटर का उपयोग कर सकते हैं, जिससे अलग अलग यूजर के अलग प्रोफाइल ऑप्शन के साथ राइडिंग हैबिट आदि की जानकारियों को सेव लिया जा सकता है.
पार्टी मोड
इसकी मदद से आप किसी भी गाने के लिए एक सिंक्रोनाइज़्ड लाइट शो का आनंद ले सकते हैं.
स्क्रीन फीचर्स
अब यूजर्स टीएफटी स्क्रीन पर ही कॉल नोटिफिकेशन देख सकेंगे, अब ओला इलेक्ट्रिक ऐप के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड जैसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट को अपलोड करके, इन्हें स्कूटर की एचएमआई स्क्रीन पर ही एक्सेस किया जा सकेगा.
इन अपडेट्स के अतिरिक्त मूवओएस 3.0 अपडेट में कई अन्य सेफ्टी फीचर्स और ड्राइविंग को बेहतर बनाने के लिए कई नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं.
यह भी पढ़ें :- 2023 ऑटो एक्सपो में पेश हो सकती है सेल्टोस फेसलिफ्ट, क्रेटा को मिलेगी टक्कर
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI