Ola Electric Future Plan: दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक जल्द ही देश में कुछ बड़ा करने की योजना बना रही है. कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया के जरिए इसके संकेत दिए हैं. भावेश ने आज एक ट्वीट करके बताया कि, "हम इस महीने हमारे लॉन्च इवेंट के लिए कुछ बड़ी योजना बना रहे हैं! जो #EndICEAge क्रांति को कम से कम 2 साल तेज करेगा. हम सच में उत्साहित हैं.” कंपनी आखिर क्या बड़ा करने वाली है फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. लेकिन इस ट्वीट से यह पता चलता है कि ओला इसी महीने एक लॉन्च इवेंट रखने वाली है. 






दशहरा पर हुई S1 स्कूटर की खूब बिक्री


ओला ने पिछले महीने ही अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर एस 1 (S1) को लॉन्च किया था, जबकि एस 1 प्रो की पहले से ही काफी बिक्री होती है. कंपनी के सीईओ ने जानकारी दी है इस दशहरा पर S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की 10 गुना बिक्री हुई है. भाविश अग्रवाल ने अपने एक ट्वीट में कहा कि, "आज हमारे S1 के लिए पहला दशहरा है और सभी ने क्या शानदार स्वागत किया है! सामान्य दिन की बिक्री लगभग 10 गुना हुई है, भारत #EndICEAge और इलेक्ट्रिक की ओर जाने के लिए तैयार है!"




क्या है S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की खासियत


इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक 8.5 kW की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो 58 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह मोटर एक 2.98 kWh की लिथियम आयन बैटरी पैक से जोड़ा गया है. यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 121 किलोमीटर की रेंज देता है और इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसे फुल चार्ज करने में करीब 5 घंटे का समय लगता है.
इसमें 12 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं जिनमें दोनों ही तरफ डिस्क ब्रेक दिया गया है. इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 99,999 रुपये है.  


इस ट्वीट पर क्या अंदाजा लगा रहे हैं दूसरे मीडिया संस्थान


भाविश अग्रवाल के इस ट्वीट के बाद मीडिया में तमाम अटकलों का दौर शुरू हो चुका है, जिसको देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि कंपनी अगले लांच इवेंट में एक नए इलेक्ट्रिक वाहन को बाजार में लॉन्च कर सकती है.


यह भी पढ़ें :-


Discounts on Hyundai Cars: पेट्रोल-CNG की कारों पर हुंडई का तगड़ा डिस्काउंट ऑफर, दिवाली से पहले घर ले आएं कार


Worlds Top Ten Cars: दुनिया की सबसे तेज दौड़ने वाली कारें, जो पल भर में आंखों के सामने से हो जातीं हैं ओझल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI