Ola Electric: 15 अगस्त पर ओला इलेक्ट्रिक करेगी धमाका, लॉन्च होंगे नए प्रॉडक्ट्स!
2024 में कंपनी अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार के साथ फोर व्हीलर सेगमेंट में प्रवेश करेगी. यहां पर ध्यान देने की बात यह है कि ओला इलेक्ट्रिक कार नई प्रोडक्ट रेंज का हिस्सा नहीं होगी.
OLA Electric: देश की अग्रणी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने 15 अगस्त 2021 को अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1 एयर के साथ ईवी की दुनिया में कदम रखा था. महज दो वर्षों में कंपनी कंपनी अपने मुकाम नये पर है. इस दौरान, ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई सॉफ्टवेयर अपडेट, फीचर एन्हांसमेंट और नए वेरिएंट की शुरूआत देखने को मिले हैं.
वहीं अब, कंपनी इस साल स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त पर कुछ बड़ा करने वाली है. हालांकि ओला का अगला प्रोडक्ट क्या होगा इसका खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि ओला एस1 का एक नया वेरिएंट दो अन्य कलर ऑप्शन के साथ पेश हो सकता है.
हालांकि, अपकमिंग ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में कुछ जानकारी सामने आई है, कुछ अफवाहों की मानें तो नए वेरिएंट का नाम ओला एस1 प्रो क्लासिक हो सकता है. इस अपकमिंग मॉडल में रेट्रो डिज़ाइन एलिमेंट्स देखने को मिल सकता है. साथ ही इसे सेंटर स्टैंड, विंडशील्ड और कुशन बैकरेस्ट जैसी सुविधाओं से लैस किया जा सकता है. साथ ही ओला एस1 ई-स्कूटर के लिए दो नये कलर ऑप्शन भी लाएगी, इसमें लाइम ग्रीन और इलेक्ट्रिक ब्लू शामिल हैं.
संभवतः इलेक्ट्रिक स्कूटर के तीनों वेरिएंट (एस1 स्टैंडर्ड, एस1 प्रो और एस1 एयर) को इन नए शेड्स में पेश किया जा सकता है. मौजूदा समय में, ओला के ई-स्कूटर 11 कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं जिसमें, लिक्विड सिल्वर, जेट ब्लैक, मैट ब्लैक, एन्थ्रेसाइट ग्रे, कोरल ग्लैम, पोर्सिलेन व्हाइट, गेरुआ, मिडनाइट ब्लू, नियो मिंट, मिलेनियल पिंक और मार्शमैलो शामिल है.
इसके आलावा, उम्मीद की जा रही है कि ओला अपने इलेक्ट्रिक लाइन-अप में इलेक्ट्रिक बाइक को भी शामिल कर सकती है, इसका टीज़र कंपनी ने इसी साल के शुरआत में जारी किया था. ओला की अपकमिंग ई-बाइक रेंज में एक क्रूजर, एक एडवेंचर बाइक, एक स्क्रैम्बलर, एक सुपरस्पोर्ट मॉडल और एक कम्यूटर बाइक शामिल होने की उम्मीद है.
इसके अलावा, 2024 में कंपनी अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार के साथ फोर व्हीलर सेगमेंट में प्रवेश करेगी. यहां पर ध्यान देने की बात यह है कि ओला इलेक्ट्रिक कार नई प्रोडक्ट रेंज का हिस्सा नहीं होगी, जिसे 15 अगस्त को अनवील किया जाएगा.