Ola Scooter New Booking Date : अगर आप ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola Electric Scooter) खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अब आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. दरअसल कंपनी ने अपने S1 और S1 Pro स्कूटर के लिए अगले महीने से शुरू होने वाली बायर्स विंडो को आगे बढ़ाने का फैसला किया है. अब बायर्स विडों खुलने की तारीख करीब 1 महीने आगे बढ़ गई है. क्या है पूरा मामला और कब से कर सकते हैं इसकी बुकिंग. आइए जानते हैं विस्तार से.
अब 16 दिसंबर से शुरू होगी बुकिंग
बता दें कि जबसे OLA ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की घोषणा की थी, तभी से लोगों को इसका बेसब्री से इंतजार था. जब इसकी बुकिंग खुली तो लोगों ने जमकर बुकिंग की और ज्यादा डिमांड की वजह से कंपनी ने नया ऑर्डर लेना बंद कर दिया था. इसके बाद कंपनी ने दोबारा इसकी बिक्री के लिए 1 नवंबर से बायर्स विंडो खोलने की घोषणा की थी. पर अब कंपनी ने इसमें बदलाव करते हुए बुकिंग खोलने की नई तारीख 16 दिसंबर कर दी है. यानी अब 16 दिसंबर से इसकी बुकिंग शुरू होगी. कंपनी का कहना है हमें अपने दोनों ही स्कूटरों के लिए काफी बुकिंग मिली है. फिलहाल हमारा फोकस मौजूदा ऑर्डर को पूरा करने पर है. कंपनी ने ये भी बताया कि जल्द ही टेस्ट राइड शेड्यूल की भी घोषणा की जाएगी और कंपनी इसकी बुकिंग कर चुके लोगों से इसके लिए संपर्क करेगी.
पहली बुकिंग वालों को नहीं होगी दिक्कत
कंपनी ने ये भी स्पष्ट किया है कि जिन लोगों ने फर्स्ट फेज में बुकिंग कर 20 हजार रुपये का भुगतान कर दिया है, उन पर इसका असर नहीं पड़ेगा. उन्हें समय पर स्कूटर की डिलिवरी की जाएगी.
सितंबर में खुली थी पहली बुकिंग
बता दें कि ओला ने सितंबर 2021 में S1 और S1 Pro के लिए पहली बुकिंग खोली थी. लोगों को बुकिंग के लिए 2 दिन का समय दिया गया था. तब 499 रुपये की टोकन राशि देकर इसकी बुकिंग हुई थी. कंपनी का दावा है कि उन 2 दिनों में कंपनी को 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा की बुकिंग मिली थी.
ये भी पढ़ें
Pulsar New Launch : बजाज पल्सर ने लॉन्च की Pulsar 250, इस धांसू बाइक में मिलेगा और भी बहुत कुछ खास
Auto Sale in October: अक्टूबर में सबसे ज्यादा बिकी इस कंपनी की कार, जानें बाकी कंपनियों का हाल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI