Ola Electric: ओला इलेक्ट्रिक ने यूजर्स के लिए जारी किया मूवओएस 4 सॉफ्टवेयर अपडेट, मिलेंगे ढेर सारे नए फीचर्स
ओला इलेक्ट्रिक ऐप में खुद का एक ओवरहाल फीचर है, जिसमें एक 'राइड जर्नल' है जो यूजर को अन्य ओला यूजर्स के बीच माइलस्टोन शेयर करने और साथ ही राइड मेट्रिक्स देखने की सुविधा देता है.
Ola Electric MoveOS4: ओला इलेक्ट्रिक ने मूवओएस 4 सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया है, लेकिन यह शुरुआत में केवल ओला एस1 जेन 1 इलेक्ट्रिक स्कूटर, एस1 प्रो (जेन 2) और एस1 एयर के यूजर्स के लिए उपलब्ध है. S1 X+ को भी अगले कुछ महीनों में अपडेट मिलेगा. मूवओएस ओला का सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म है जिसके जरिए उसके ई-स्कूटरों को समय-समय पर ओटीए (ओवर द एयर) अपडेट मिलता रहता है.
ओला मूवओएस 4 के स्पेसिफिकेशन
MoveOS 4 अपडेट अब यूजर्स को ओला इलेक्ट्रिक ऐप के जरिए अपने स्कूटर का पता लगाने का फीचर मिलता है. ओला मैप में एक अपडेटेड नेविगेशन सिस्टम मिलता है जो एडवांस रूटिंग एक्यूरेसी, यूजर के लिए फेवरेट वेन्यू सिलेक्शन, और नेविगेशन डेटा के लिए एक री डिजाइंड लेआउट प्रदान करता है.
यूजर्स की सुविधाओं को देखते हुए, MoveOS 4 में मौजूदा हिल-डिसेंट कंट्रोल के मुकाबले काफी सुधार हुआ है और अब यूजर्स को इको मोड में क्रूज़-कंट्रोल को उपयोग करने की सुविधा मिलेगी. साथ ही कुछ एआई-बेस्ड कंट्रोल्स भी दिए गए हैं, जिसमें ऑटो टर्न-ऑफ इंडिकेटर, टेंपरिंग और फॉलिंग का पता लगाने वाले सिस्टम शामिल हैं, जो ओला इलेक्ट्रिक ऐप के जरिए यूजर्स को रियल टाइम अलर्ट देते हैं.
अन्य बेहतर सुविधाएं
मूवओएस 4 जियोफेंसिंग और टाइमफेंसिंग जैसे फीचर्स से भी लैस है, जो यूजर को खास ऑपरेशन फील्ड्स में स्कूटर को चलाने, उसके लिए एक टाइम लिमिट तय करने के लिए, और सेकेंड यूजर के लिए पर्सनलाइज्ड राइड मोड की भी सुविधा मिलती है. अन्य फीचर्स में भूले हुए पासवर्ड को आसानी से रीसेट के लिए ब्लूटूथ या क्लाउड के जरिए पासकोड रीसेट करने का ऑप्शन भी शामिल है.
यूजर एक्सपीरियंस होगा शानदार
ओला इलेक्ट्रिक ऐप में खुद का एक ओवरहाल फीचर है, जिसमें एक 'राइड जर्नल' है जो यूजर को अन्य ओला यूजर्स के बीच माइलस्टोन शेयर करने और साथ ही राइड मेट्रिक्स देखने की सुविधा देता है. ऐप को अब एक डार्क मोड और कुछ विजेट मिलते हैं जिन्हें यूजर्स के स्मार्टफ़ोन पर एनेबल किया जा सकता है. ओनली-फेवरेट कॉलिंग ऑप्शन, रीसेट विकल्प के साथ ट्रिप मीटर और अपडेटेड 'मूड्स' सुविधा अन्य अपडेटेड पर्सनिलाइज्ड यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाते हैं.