Ola Electric Scooter: इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने अपने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बाजार में सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए अब S1 ई-स्कूटर लाइन-अप में नए वेरिएंट को शामिल करने की तैयारी कर रही है. कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने एक टीजर इमेज शेयर की है, जिसमें कंपनी के एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए वेरिएंट को दिखाया गया है.


कैसा है नया वेरिएंट


ओला का नया ई-स्कूटर S1 प्रो और S1 एयर के साथ कंपनी के लाइनअप में शामिल होगा. हालांकि टीज़र इमेज को देखकर नए वेरिएंट के बारे में कुछ अधिक स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है. लेकिन इसमें एक छोटी विंडस्क्रीन है. टीज़र से यह भी पुष्टि होती है कि यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर जुलाई 2023 में पेश किया जाएगा. यह कुछ एक्सेसरीज के साथ S1 ई-स्कूटर का रेट्रो थीम डिजाइन वेरिएंट हो सकता है. इसमें विंडशील्ड, कुशन बैकरेस्ट, सेंटर स्टैंड और नए रंगों के मिलने की संभावना है.




अगले महीने शुरू होगी एस वन एयर की डिलीवरी


इसके अतिरिक्त स्कूटर के नए वेरिएंट के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं उपलब्ध नहीं है. इसकी डिटेल्स जुलाई 2023 में लॉन्चिंग के समय करीब आने की संभावना है. FAME 2 सब्सिडी के नियमों में बदलाव के कारण, ओला ने अपने स्कूटर की कीमतों में 15,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. कंपनी ने हाल ही में S1 प्रो का एक अधिक किफायती संस्करण पेश किया है, जिसका नाम एस 1 एयर है. इस स्कूटर की डिलीवरी जुलाई 2023 में शुरू की जाएगी.


कैसा है ओला एस वन एयर


ओला S1 एयर में एक 3 kWh का बैटरी पैक मिलता है, जिसकी मदद से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 125 किमी तक चलाया जा सकता है. इस स्कूटर में एक 4.5 kWh का इलेक्ट्रिक मोटर लगा है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 85 किमी/घंटा है.


एथर 450x से होगा मुकाबला


ओला एस 1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला एथर 450एक्स से होगा, जिसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है और इसमें 146 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज मिलती है.


यह भी पढ़ें :- ओला अपने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स के लिए तैयार कर रही है हेलमेट डिटेक्शन सिस्टम, बिना हेलमेट नहीं चलेगा स्कूटर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI