Ola S1: ओला इलेक्ट्रिक लेकर आई अपने एस 1 स्कूटर का होली एडिशन, केवल 5 यूनिट्स ही होंगे उपलब्ध
OLA इलेक्ट्रिक ने फरवरी 2023 में अपने स्कूटर के कुल 17,667 यूनिट्स की बिक्री की. वहीं जनवरी 2023 में कंपनी ने 18,282 यूनिट्स की बिक्री की थी. कंपनी इस सेल के साथ सेगमेंट में पहले स्थान पर बरकरार है.
![Ola S1: ओला इलेक्ट्रिक लेकर आई अपने एस 1 स्कूटर का होली एडिशन, केवल 5 यूनिट्स ही होंगे उपलब्ध Ola Electric revealed the limited Holi edition of their S1 electric scooter Ola S1: ओला इलेक्ट्रिक लेकर आई अपने एस 1 स्कूटर का होली एडिशन, केवल 5 यूनिट्स ही होंगे उपलब्ध](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/11/ef5d6c5847602e963fc39e845cfdcb111678509674561456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ola S1 Holi Edition: इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने होली 2023 के मौके पर अपने एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक स्पेशल एडिशन को रिवील किया है. जिसे कंपनी ने एस1 होली एडिशन कहा है. इसमें बाहरी तौर पर नारंगी, हरा, नीला, पीला, गुलाबी और लाल जैसे रंगों के मिश्रण में पेश किया है. ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने खुलासा किया है कि इस स्कूटर का स्पेशल एडिशन सिर्फ 5 यूनिट में ही उपलब्ध रहेगा.
कंपनी ने क्या कहा?
अग्रवाल ने खुलासा किया है कि स्कूटर के लिमिटेड एडिशन की सभी 5 यूनिट्स की बिक्री एक कंपटीशन के जरिए की जाएगी. इस कंपटीशन में भाग लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति को भाविश अग्रवाल के ट्वीट के जवाब के रूप में अपने मौजूदा ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ अपने होली की एक वीडियो या तस्वीर शेयर करनी होगी. इसके बाद टॉप 5 वीडियो को चुना जाएगा और उन्हें ये स्पेशल एडिशन ओला एस1 होली दिया जाएगा. इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है, लेकिन यह स्कूटर, पुरस्कार के रूप में मुफ्त में दिए जाने की संभावना है. इसमें स्पेशल पेंट स्कीम के अलावा अन्य कोई बदलाव नहीं किया है.
तीन वेरिएंट्स में है मौजूद
ओला इलेक्ट्रिक फिलहाल देश में S1 स्कूटर के तीन वैरिएंट्स की बिक्री करती है, जिसमें S1 Air, S1 और S1 Pro शामिल हैं. ओला S1 Air की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 84,999 रुपये, S1 की एक्स शोरूम कीमत 89,999 रुपये और टॉप रेंज S1 प्रो की एक्स शोरूम कीमत 1.30 लाख रुपये है. ओला एस1 का बाजार में एथर 450, टीवीएस आईक्यूब, बजाज चेतक और हीरो वीडा वी1 जैसे मॉडल्स से मुकाबला होता है.
फरवरी में बिके इतने स्कूटर
ओला इलेक्ट्रिक ने फरवरी 2023 में अपने स्कूटर्स के कुल 17,667 यूनिट्स की बिक्री की. वहीं जनवरी 2023 में कंपनी ने 18,282 यूनिट्स की बिक्री की थी. कंपनी इस सेल के साथ सेगमेंट में पहले स्थान पर बरकरार है.
यह भी पढ़ें :- 15 मार्च को लॉन्च होगी 2033 ट्रायंफ स्ट्रीट 765 आर बाइक, जानें कितनी होगी कीमत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)