Ola Electric: ओला ने किया चार इलेक्ट्रिक बाइक कॉन्सेप्ट का खुलासा, नए किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लाएगी कंपनी
फिलहाल भारतीय बाजार में प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में अधिक विकल्प मौजूद नहीं हैं. लेकिन लॉन्च के बाद इसका मुकाबला अल्ट्रावॉयलेट एफ 77 से होगा.
![Ola Electric: ओला ने किया चार इलेक्ट्रिक बाइक कॉन्सेप्ट का खुलासा, नए किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लाएगी कंपनी Ola electric revealed their four new concept electric bike along with two new affordable electric scooters Ola Electric: ओला ने किया चार इलेक्ट्रिक बाइक कॉन्सेप्ट का खुलासा, नए किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लाएगी कंपनी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/15/6aa27c57b65c4b5eb5ba1c2a779d9fa01692104047802456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Upcoming Ola Bikes: इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1 एक्स और जेन 2 ओला एस1 प्रो का खुलासा किया है. इसके साथ ही कंपनी ने चार इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कॉन्सेप्ट का भी खुलासा किया है. इनमें एक क्रूजर, एडीवी, रोडस्टर और एक फ्यूचरिस्टिक स्पोर्टबाइक डायमंडहेड शामिल है. हालांकि इन मॉडल्स के बहुत कम डिटेल्स दिखाए गए हैं और कोई भी खास डिटेल्स शेयर नहीं की गई है. ये सभी चारों प्रोडक्ट्स एक फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के साथ साथ आते हैं. ओला के डिजाइन प्रमुख रामकृपा अनंतन ने कहा कि प्रत्येक उत्पाद अपने पूरे डिजाइन सिल्हूट और इंटेंडेड यूज पैटर्न के संदर्भ में सेगमेंट में सबसे आगे है.
ओला डायमंडहेड स्पेसिफिकेशन
ओला डायमंडहेड में एक अनोखा डिज़ाइन पैटर्न दिया गया है, जिसका लुक आमतौर पर कॉन्सेप्ट मोटरसाइकिलों पर देखा जाता है. ओला इसे डायमंडहेड कहती है और इसकी एंगुलर लाइंस टेस्ला साइबरट्रक से मिलती जुलती हैं. ओला डायमंडहेड इलेक्ट्रिक बाइक में एक नए डिजाइन का विंडस्क्रीन, एक एलईडी स्ट्रिप हेडलैंप और बड़े क्लिप-ऑन हैंडलबार दिए गए हैं. इस बाइक में एक कवर्ड डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है जो बाइक को स्टार्ट करने पर इसका कवर हटता हुआ दिखाई देता है. इसका सबसे आकर्षक एलिमेंट इसका बड़ा फ्रंट स्विंगआर्म है, जिससे यह पता चलता है कि ओला इलेक्ट्रिक बाइक ट्रेडिशनल फोर्क सेटअप के उलट हब-सेंट्रिक स्टीयरिंग सिस्टम मिलता है. यह एक कॉम्प्लेक्स सेटअप है, जिसे कुछ प्रीमियम मोटरसाइकिलों में देखा जाता है. कंपनी के अन्य नए मॉडल्स पर चेन ड्राइव के स्थान पर एक बेल्ट ड्राइव सिस्टम दिया गया है, और दो बड़े फ्रंट डिस्क ब्रेक से पता चलता है कि यह एक परफॉर्मेंस सेंट्रिक प्रोडक्ट होगा.
कंपनी ने नहीं दी अधिक जानकारी
फिलहाल कंपनी ने अपने नए कांसेप्ट मॉडल्स के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है. फिलहाल डायमंडहेड पर ओला के संस्थापक भाविश अग्रवाल ने केवल यह कहा है कि, “यह वास्तव में मोटरसाइकिल के भविष्य को परिभाषित करेगा. यह नए जेनरेशन को परिभाषित करने वाला प्रोडक्ट होगा और दुनिया इसे अब से 10 से 20 साल बाद भी याद रखेगी क्योंकि यह मोटरबाइकिंग में ईवी क्रांति लाएगा और यह परिभाषित करेगा कि दुनिया भर में सुपरस्पोर्ट्स मोटरसाइकिलिंग क्या है.”
ओला इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च टाइमलाइन
प्रेजेंटेशन स्लाइड में से एक में '2024 के अंत' का उल्लेख करने के अलावा, ओला ने इन सभी मॉडल्स की टाइमलाइन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. यानि अगले साल के अंत तक हमें यह प्रोडक्ट देखने को मिलेगा.
किससे होगा मुकाबला
फिलहाल भारतीय बाजार में प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में अधिक विकल्प मौजूद नहीं हैं. लेकिन लॉन्च के बाद इसका मुकाबला अल्ट्रावॉयलेट एफ 77 से होगा.
यह भी पढ़ें :- 1 सितंबर को होगी न्यू जेनरेशन रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की कीमतों की घोषणा, मिलेंगे कई बड़े अपडेट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)