Ola Electric: ओला बनी ससबे बड़ी दोपहिया EV निर्माता कंपनी, अप्रैल में बेच डाली इतनी गाड़ियां
ओला का एस वन प्रो, सबसे ज्यादा लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल है. जिसमें 4 kWh का लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है. इसमें 181 km प्रति चार्ज का रेंज मिलने का दावा किया जाता है.
Ola Electric Sales: भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने अप्रैल, 2023 के महीने के लिए अपनी बिक्री के आंकड़ों की घोषणा की है. जिसके अनुसार कंपनी ईवी स्कूटर बाजार का 40 प्रतिशत हिस्सेदारी रखती है. ओला ने लगातार 8वें महीने बिक्री के मामले में पहले स्थान पर रही. पिछले महीने कंपनी ने 30,000 से अधिक यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है. ओला इलेक्ट्रिक ने अन्य ई स्कूटर निर्माता कंपनियों जैसे हीरो इलेक्ट्रिक, एथर, ओकिनावा आदि की बिक्री को पछाड़ दिया है, और उसने भारत की सबसे बड़ी ईवी निर्माता का खिताब बरकरार रखा है. ओला भारत में एस1 एयर, एस1 और एस1 प्रो जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री करती है.
दोगुने होंगे आउटलेट्स
ओला इलेक्ट्रिक ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की शुरुआत ऑनलाइन माध्यम से की थी, लेकिन अब देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाने और बिक्री को बढ़ाने के उद्देश्य से पूरे भारत में कई ओला एक्सपीरियंस सेंटर (ईसी) की स्थापना के जरिए अपनी ऑफलाइन उपस्थिति को तेजी से बढ़ा रही है. कंपनी जल्द ही अपना 500वां स्टोर शुरू करने की करने वाली है, जिसे इस साल अगस्त तक 1,000 करने का लक्ष्य है.
कंपनी ने क्या कहा?
ओला के मुख्य मार्केटिंग ऑफिसर अंशुल खंडेलवाल ने कहा कि, ''आईसीई युग का अंत आ गया है. आज का ग्राहक विश्व स्तरीय ईवी खरीदना चाहता है. इस गति को और भी तेज करने के लिए, हम इस मांग को पूरा करने के लिए अपने प्रोडक्ट्स में आक्रामक रूप से विस्तार करना जारी रखेंगे और साथ ही अपने D2C नेटवर्क को भी तेजी से बढ़ाएंगे." ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण कंपनी के तमिलनाडु स्थित ओला फैक्टरी में होता है, जबकि कंपनी का कॉर्पोरेट हेड ऑफिस बेंगलुरु में स्थित है. इस कंपनी को ब्रांड के संस्थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल ने शुरू किया था.
एस वन प्रो की होती है खूब बिक्री
ओला का एस वन प्रो, सबसे ज्यादा लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल है. जिसमें 4 kWh का लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है. इसमें 181 km प्रति चार्ज का रेंज मिलने का दावा किया जाता है.