Ola Electric Scooter: ओला ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर धमाकेदार ऑफर निकाला है. ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के S1 लाइन-अप पर 15 हजार रुपये तर के ऑफ दिए जा रहे हैं. ओला इलेक्ट्रिक रश कैम्पेन के तहत स्पेशल ऑफर निकाला गया है, जिसमें डिस्काउंट, कैश बैक और एक्सचेंज बोनस जैसे कई बेनिफिट्स शामिल हैं. ओला का ये स्पेशल ऑफर 26 जून, 2024 तक के लिए ही उपलब्ध है.
Ola S1 X Plus पर ऑफर
ओला इलेक्ट्रिक S1 X Plus पर पांच हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दे रही है. वहीं क्रेडिट कार्ड की EMIs पर पांच हजार रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है. इस स्कूटर पर पांच हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी उपलब्ध है, लेकिन अगर आप इस स्कूटर को क्रेडिट कार्ड EMIs पर खरीदते हैं. ओला S1 X Plus की एक्स-शोरूम प्राइस 89,999 रुपये है.
Ola S1 Air और S1 Pro पर ऑफर
ओला इलेक्ट्रिक ने S1 Air और S1 Pro पर 2999 रुपये की कीमत का फ्री Ola Care+ सब्सक्रिप्शन दे रही है. इस सब्सक्रिप्सन में कस्टमर्स के लिए फ्री सर्विस के साथ ही एनुअल कॉम्प्रिहेंसिव डाइग्नोसिस, सर्विस पिक-अप का पैकेज दिया जा रहा है. ओला ने अब अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए ये स्पेशल ऑफर निकाला है.
ओला S1 Air और S1 Pro पर सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड EMIs पर पांच हजार रुपये तक का कैशबैक डिस्काउंट दिया जा रहा है. ओला S1 Air की एक्स-शोरूम प्राइस 1.05 लाख रुपये और S1 Pro की एक्स-शोरूम प्राइस 1.30 लाख रुपये है.
इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ रही डिमांड
इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मार्केट में डिमांड देखने को मिल रही है. इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में ओला के वाहन 49 फीसदी मार्केट शेयर रखते हैं. कंपनी अपने मॉडल्स की रेंज में समय-समय पर अपडेट भी करती रहती है. ओला S1X के स्कूटरों की कीमत 74,999 रुपये से शुरू होकर एक लाख रुपये तक जाती है. इन स्कूटरों में कई वेरिएंट के बैटरी पैक दिए जा रहे हैं. इसके एंट्री-लेवल वेरिएंट S1X पर कोई ऑफर नहीं दिया जा रहा है.
इलेक्ट्रिक स्कूटरों की राइवल कंपनी
मार्केट में ओला को टक्कर देने वाले कई इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं. इसमें टीवीएस और एथर के कई मॉडल हैं. एथर ने हाल ही में अपने फैमिली स्कूटर रिज्टा को मार्केट में उतारा था. टीवीएस के iQube के भी कई वेरिएंट भी मार्केट में शामिल हैं. टीवीएस के स्कूटर की कीमत 1,13,614 रुपये से शुरू होकर 1,68,314 रुपये तक जाती है.
ये भी पढ़ें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI