किसी ने शोरूम में लगाई आग तो कोई लगा रहा पोस्टर, Ola Electric Scooter से क्यों बेजार हो रहे ग्राहक?
Ola Electric Scooter: सोशल मीडिया यूजर ने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने को लेकर अपने खराब एक्सपीरियंस के बारे में लिखा. उन्होंने कहा कि स्कूटर खरीदने के लिए उन्हें एक महीने तक का इंतजार करना पड़ा था.
Ola Electric Scooter Bad Review: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की खराब क्वालिटी से परेशान होकर एक ग्राहक ने इसका गुस्सा सोशल मीडिया पर निकाला और इसके साथ ही इसे न खरीदने के लिए भी कहा. निशा नाम की एक्स यूजर ने ओला स्कूटर के खराब एक्सपीरियंस के बाद लिखा कि प्रिय कन्नड़ लोग, ओला का ये दोपहिया वाहन खराब है. अगर आप इसे खरीदते हैं तो यह केवल आपके जीवन को कठिन बनाने वाला है. इसके साथ ही निशा ने इसे न खरीदने के लिए भी आगाह किया है.
इससे पहले कर्नाटक के कलबुर्गी में एक ग्राहक ने ओला इलेक्ट्रिक के शोरूम में आग लगा दी थी. आग लगाने वाला यह शख्स 26 साल का नदीम है, जिसने 28 अगस्त को ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदा था.
शख्स के मुताबिक, उसके स्कूटर में लगातार दिक्कतें आ रही हैं और ओला इलेक्ट्रिक के कर्मचारियों से भी उन्हें अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिल रही थी. इस कारण उसने ऐसा कदम उठाया है. हालांकि ओला ने इस कृत्य की निंदा की है और व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है.
सोशल मीडिया पर यूजर ने निकाला गुस्सा
इतना ही नहीं सोशल मीडिया यूजर ने यहां तक कह दिया कि उन्हें स्कूटर खरीदने का बहुत ज्यादा पछतावा है. उन्होंने यह भी बताया कि स्कूटर खरीदने के लिए उन्हें एक महीने तक का इंतजार करना पड़ा था. स्कूटर के लिए उन्होंने नकद भुगतान किया था, लेकिन ई-स्कूटर की खराब क्वालिटी के चलते यह बीच सफर के दौरान रुक जाता है. निशा ने बताया कि सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद भी ये गड़बड़ी दूर नहीं हुई है.
“Ola ತಗೊಂಡ್ರೆ ನಿಮ್ಮ ಜೀವನ ಗೋಳು “
— ನಿಶಾ ಗೌರಿ 💛❤ (@Nisha_gowru) September 12, 2024
I will Be Spreading Awareness Against Ola Electric 😁🤌🏻
Thanks For The Idea @UppinaKai Sir 🫡 #DontBuyOla#OlaElectric pic.twitter.com/bcVQ3i6P3K
यह भी पढ़ें:-
Tata की इस नई कार की जल्दी करा लीजिए बुकिंग, इस तारीख के बाद बढ़ जाएंगे पैसे