GPS in OLA: आजकल ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी गाड़ियों में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का भरपूर इस्तेमाल कर रहीं हैं, जोकि ग्राहकों के लिए काफी मददगार साबित हो रहा है. किसी भी गाड़ी मालिक को सबसे ज्यादा चिंता अपने गाड़ी के चोरी होने की होती है. लकिन आजकल गाड़ियों में मिलने वाला जीपीएस फीचर इस चिंता से निजात देने का काम कर रहा है. हाल ही चोरी हुआ एक स्कूटर जीपीएस की मदद से आपस अपने मालिक के पास आ गया. जिसके बारे में आगे हम जानकारी देने जा रहे हैं.


ऐसे गुम हुआ स्कूटर


ओला स्कूटर की मालकिन अंजलि देहरादून की रहने वाली हैं और जोधपुर, में जॉब करती हैं. हाल ही में उन्होंने अपना कुछ सामान और इलेक्ट्रिक स्कूटर पैकर्स एंड मूवर्स की सहायता से देहरादून उत्तराखंड भेजा था. लेकिन कंपनी की तरफ से उनके स्कूटर डिलीवर न करके उसे कहीं छिपाने की कोशिश की. जिसके बाद स्कूटर की मालकिन अंजलि को स्कूटर कंपनी और पुलिस की मदद लेनी पड़ी.






स्कूटर वापस मिलने जीपीएस की अहम भूमिका


स्कूटर को गुम होता देख अंजलि ने पुलिस की मदद लेने के साथ-साथ स्कूटर बनाने वाली कंपनी से इसमें मौजूद जीपीएस की मदद से इसकी लोकेशन की मांग की. जिसमें कंपनी की तरफ से बराबर सहयोग किया गया. जिससे पुलिस इसका पता लगाने में कामयाब हुई और स्कूटर वापस अपने मालिक के पास पहुंच गया. स्कूटर के वापस मिलते ही स्कूटर के मालिक ने पुलिस और इसको बनाने वाली कंपनी को धन्यवाद दिया. 









ऐसे काम करता है जीपीएस


जीपीएस यानि (Global Position System) लोकेशन की जानकारी बताने वाली एक डिवाइस है. जिसका प्रयोग आजकल ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी गाड़ियों में कर रही हैं. इस सिस्टम की वजह से कंपनी को आपकी गाड़ी की लोकेशन मिलती रहती है. आप जहां भी जायेंगे इसकी जानकारी कंपनी के पास होगी. लेकिन कई बार कुछ वजह से इसके सिग्नल मिलने में दिक्कत भी आती है, जब गाड़ी ऐसी जगह पर हो जहां सिग्नल का पहुंचना मुश्किल हो.


यह भी पढ़ें- Car Care: अगर आपके पास भी निसान कार है, तो इस ऑफर का फायदा उठा लीजिये!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI