Ola Electric Scooter: ओला स्कूटर में मिलने वाला है ये बड़ा बदलाव, जानें क्या होगी खासियत
MoveOS 3 को शामिल करने के बाद ओला इलेक्ट्रिक के एस1 और एस1 प्रो स्कूटरों में काफी फायदे मिलने की उम्मीद है. इससे इन स्कूटरों में कई नए फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है.
![Ola Electric Scooter: ओला स्कूटर में मिलने वाला है ये बड़ा बदलाव, जानें क्या होगी खासियत Ola Electric Scooter Ola will update MoveOS 3 for their S1 Pro and S1 Electric Scooter Ola Electric Scooter: ओला स्कूटर में मिलने वाला है ये बड़ा बदलाव, जानें क्या होगी खासियत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/20/ac0b101c051ec38c74f0d59af1930cd01666246336040456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
OLA MoveOS 3: ओला इलेक्ट्रिक हर समय किसी न किसी कारण से मार्केट में चर्चा का कारण बनी रहती है. कंपनी अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ बाजार में मौजूद है जिनकी काफी अच्छी बिक्री होती है और यह बाजार में उपलब्ध अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटरों को तगड़ी टक्कर देते हैं. यदि आप भी जल्द ही एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आप इन स्कूटर्स पर विचार कर सकते हैं. इस बार कम्पनी अपने ओएस अपडेट को लेकर चर्चा में है. कंपनी अपने एस1 और एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए 22 अक्टूबर को नया MoveOS 3 अपडेट जारी करेगी. जो कि इस स्कूटर के लिए बहुत उपयोगी साबित होने वाला है.
सोशल मीडिया पर जारी हुआ टीजर
18 अक्टूबर को कंपनी ने अपने सोशल मीडिया चैनल के जरिए एक टीजर जारी किया है, जिसमें ओला इलेक्ट्रिक ने ये कहा है कि अगले MoveOS 3 में हिल होल्ड असिस्ट भी शामिल होगा. फिलहाल थ्रॉटल इनपुट में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को बहुत कम समय लगता है. जिसकी कारण यह स्कूटर ऊपर जाते हुए कभी-कभी पीछे की ओर खिसकने लगता है. इस स्थिति में ब्रेक का भी इस्तेमाल नहीं किया जा सकता क्योंकि इससे स्कूटर की गति कम हो जाती है. इस नए अपडेट के बाद यह समस्या खत्म हो जाएगी.
एस1 और एस1 प्रो स्कूटर में क्या होगा बदलाव
MoveOS 3 को शामिल करने के बाद ओला इलेक्ट्रिक के एस1 और एस1 प्रो स्कूटरों में काफी फायदे मिलने की उम्मीद है. इससे इन स्कूटरों में कई नए फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है. जो कि इन्हें और अधिक एडवांस बना देगा.
ओला एस 1 प्रो
ओला S1 Pro 3.97 kWh की बैटरी से लैस है जो इसे एक बार चार्ज करने पर 181 किलोमीटर की रेंज देता है. इसके अलावा, स्कूटर का शक्तिशाली इलेक्ट्रिक मोटर इसे तीन सेकंड से भी कम समय में 0 से 40 किमी/घंटा की स्पीड के पर पहुंचा देता है. इसकी टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटा है. इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1.39 लाख रूपये है. इसे फुल चार्ज करने में करीब 5.5 घंटे का समय लगता है.
यह भी पढ़ें :- अगर आप लॉन्ग ड्राइव की करते हैं सवारी, तो कार के इन फीचर्स से कर लें यारी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)