(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का सुनहरा मौका! दाम में हुई 10 हजार रुपये की कटौती
Ola Electric Scooter Price Cut: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम में अप्रैल महीने में कटौती हुई है. ओला ने अपने स्कूटर के दाम में 10 हजार रुपये तक कम किए हैं. कंपनी ने नई कीमतों को जारी कर दिया है.
Ola Electric Scooter Price Cut: अगर आप ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये सही मौका है. ओला ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम में कटौती की है. Ola S1X के सभी वेरिएंट की कीमत में 10 हजार रुपये कम किए गए हैं. बीते दिन सोमवार 15 अप्रैल को ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने एक्स पर पोस्ट शेयर करके ओला S1X की नई कीमतों के बारे में बताया. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के तीन वेरिएंट मार्केट में मौजूद हैं. तीनों ही वेरिएंट पर ओला ने 10 हजार रुपये की कटौती की है.
We promised and now we have delivered. The S1 X is the EV scooter for every Indian. 🛵🇮🇳
— Bhavish Aggarwal (@bhash) April 15, 2024
It's everything you love about the S1 but in a more affordable package starting from INR 69,999 - Ab chaabi ke saath 🔑
Can't wait for you all to experience the all new S1 X!
Deliveries start… pic.twitter.com/TMH5uEw9sk
Ola S1X के घटे दाम
Ola S1X के तीन बैटरी वेरिएंट मार्केट में मौजूद है. इस स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस अब 69,999 रुपये से शुरू है. ओला एस1 एक्स के 2kWh और 3kWh वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये थी, जिसे अब घटाकर 69,999 रुपये कर दिया गया है. वहीं इसके टॉप-एंड वेरिएंट 4kWh की कीमत 1,09,999 रुपये थी, जिसे घटाकर 99,999 रुपये कर दिया गया है. ओला एस1 एक्स+ 3kWh वेरिएंट की कीमत में 5 हजार रुपये की कटौती हुई है. इस वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये थी, जो कि अब 84,999 रुपये हो गई है.
Ola S1X के फीचर्स
Ola S1X के टॉप-एंड वेरिएंट सिंगल चार्जिंग में 190 किलोमीटर की रेंज देता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में फिजिकल की अनलॉक सिस्टम लगा है. ओला के इस स्कूटर में 10.9-सेंटीमीटर का सेगमेंट डिस्प्ले भी लगा हुआ है. इसके 2kWh वेरिएंट की रेंज 95 किलोमीटर है, तो 3 kWh बैटरी रेंज वाला स्कूटर 143 किलोमीटर की रेंज देता है.
ये भी पढ़ें