(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ola Electric स्कूटर की बिक्री हुई शुरू, जानें कीमत से लेकर बुकिंग का पूरा प्रोसेस
Ola Electric स्कूटर की बिक्री पहले 8 सितंबर से शुरू होने वाली थी, लेकिन कंपनी की वेबसाइट में आ रहीं दिक्कतों के चलते इसे एक हफ्ते आगे बढ़ा दिया गया है. आइए जानते हैं इसे घर बैठे कैसे बुक कर सकते हैं.
Ola Electric स्कूटर की बिक्री आखिरकार शुरू कर दी गई है. कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने ट्विटर के जरिए इस बात की जानकारी दी. जिन कस्टमर्स ने ओला स्कूटर के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वे अब बचा हुआ पेमेंट करके स्कूटर को खरीद सकते हैं. ओला स्कूटर खरीदते समय ग्राहकों को इसके वेरिएंट और कलर ऑप्शन को सलेक्ट करने का मौका मिलेगा. हालांकि इसकी बिक्री पहले आठ सितंबर से शुरू होने वाली थी लेकिन कुछ तकनीकी खामियों के चलते इसे आगे बढ़ा दिया गया. आइए जानते हैं इसकी कीमत के बारे में.
इतनी है कीमत
Ola Electric स्कूटर की प्राइस की बात करें तो इसके S1 वेरिएंट की एक्स-शोरूम के दाम 99,999 रुपये हैं, जबकि स्कूटर के S1 Pro वेरिएंट को आप एक्स-शोरूम प्राइस 1,29,999 रुपये में घर ला सकते हैं. कंपनी के मुताबिक ग्राहकों को इस स्कूटर की डिलीवरी के लिए अभी इंतजार करना होगा. कंपनी ने कहा है कि अक्टूबर से इस स्कूटर की डिलीवरी दी जाएगी. खास बात ये है कि आप टेस्ट ड्राइव लेकर भी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का ऑर्डर कैंसिल भी कर सकेंगे.
फाइनेंस की भी है सुविधा
Ola Electric की तरफ से कहा गया कि S1 स्कूटर की ईएमआई 2,999 रुपए प्रति माह से शुरू होगी. वहीं S1 pro की ईएमआई 3,199 रुपये से स्टार्ट होगी. वहीं अगर आप ये स्कूटर फाइनेंस करवाते हैं तो आपके लिए OFS यानि ओला फाइनेंशियल सर्विसेज ने S1 को फाइनेंस करने के लिए IDFC फर्स्ट बैंक, एचडीएफसी और टाटा कैपिटल समेत कई बैंकों के साथ हाथ मिलाया है.
ओला स्कूटर ऐसे करें बुक
आपने अगर पहले ही ओला स्कूटर के लिए प्री-बुकिंग अमाउंट दे चुके हैं तो आप अपने मोबाइल नंबर का यूज करके ओला इलेक्ट्रिक की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग-इन कर सकते हैं. अब आपके सामने स्कूटर का वेरिएंट सलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा. अगर आपने अभी तक स्कूटर के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो 499 रुपये की टोकन मनी देकर आप इसे प्री-बुक कर सकते हैं. बतादें कि वेरिएंट सलेक्ट करने के बाद आपको कलर सलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगी. कंपनी ने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को 10 कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा है.
ये भी पढ़ें
Ola के इस प्लांट में महिलाओं के पास होगी पूरी जिम्मेदारी, होंगी 10 हजार भर्तियां
TVS अपने पुराने मॉडल को नए अवतार में करेगी पेश, 125cc सेगमेंट में इन बाइक्स से होगा मुकाबला