Ola May 2023 Sales Report: मई 2023 में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की हुई धुंआधार बिक्री, अब तक के सारे रिकॉर्ड टूटे
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला करने वालों में, हाल ही में लॉन्च हुए सिंपल वन एनर्जी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, के अलावा एथर एनर्जी 450एक्स और टीवीएस आईक्यूब जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर से होता है.
Ola Sales Report: ओला इलेक्ट्रिक ने मई 2023 में बिक्री किये गए अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के आंकड़े जारी कर दिए हैं. इसके मुताबिक, कंपनी ने पिछले महीने 35,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री की है. जो अब तक कंपनी द्वारा किसी भी महीने में बिक्री किये गए आंकड़ों में सबसे ज्यादा है. वहीं मार्किट शेयर की बात करें, तो ओला का 30 प्रतिशत इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट पर कब्जा रहा. इसके अलावा कंपनी ने सालाना तौर पर भी 300% की जबरदस्त बढ़ोतरी हासिल की है.
इन वेरिएंट्स की होती है बिक्री
ओला भारतीय बाजार में फिलहाल अपने एक ही इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 की बिक्री करती है, जो तीन वेरिएंट्स के साथ उपलब्ध है. जिनमें एस1 एयर, एस1 और एस1 प्रो हैं. एस1 एयर एंट्री लेवल मॉडल है, जिसकी डिलीवरी अगले महीने से शुरू करने वाली है. हाल ही में फेम II सब्सिडी के रिवाइज होने के बाद ओला ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में बढ़ोतरी की है. जिसके बाद ओला एस1 एयर की कीमत 1.10 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. जोकि इसकी पिछली कीमत से 10,000 रुपये (3kWh वेरिएंट पर) ज्यादा है. वहीं एस1 की कीमत अब 1.30 लाख रुपये जबकि इस रेंज में सबसे शीर्ष स्थान वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर 1.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर खरीदा जा सकेगा.
एस1 और एस1 एयर दोनों स्कूटर्स में स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर 3kWh का बैटरी पैक मिलता है. जबकि एस1 प्रो में 4kWh यूनिट्स मौजूद है. वहीं इनकी रेंज की बात करें तो, टॉप-ऑफ द लाइन एस1 प्रो की IDC सर्टिफाइड रेंज 181 किलोमीटर, एस1 इलेक्ट्रिक की 141 और एस1 एयर की 125 किमी/घंटा की है.
इनसे होता है मुकाबला
घरेलू बाजार में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला करने वालों में, हाल ही में लॉन्च हुए सिंपल वन एनर्जी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, के अलावा एथर एनर्जी 450एक्स और टीवीएस आईक्यूब जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर से होता है.
यह भी पढ़ें- Car Names Meaning: इन गाड़ियों के नाम का मतलब है बहुत खास, जानने के बाद कहेंगे 'वाह क्या बात है'