Navaratri-Diwali Offer On Electric Scooter: पूरे देश में उत्सव का माहौल छाया है. लोगों के साथ इसी उत्सव को मनाने के लिए कई बाइक और स्कूटर निर्माता कंपनियां इन खुशियों को दोगुना करने के लिए तैयार हैं. ओला ने भी इस नवरात्रि की धूम में अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम में कटौती की है. ओला के जिस स्कूटर की कीमत 75 हजार रुपये थी, अब उस ईवी के दाम 25 हजार रुपये तक घटा दिए गए हैं. ओला का ये ऑफर शारदीय नवरात्रि के पहले दिन से ही शुरू हो रहा है.


Ola का सीजन सेल ऑफर


ओला के सीईओ भाविष अग्रवाल ने बीते दिन 2 अक्टूबर को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सीजन सेल ऑफर की घोषणा की. भाविष अग्रवाल ने बताया कि ये ऑफर 3 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. ओला S1 एक पॉपुलर स्कूटर है और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत अब 49,999 रुपये से शुरू है.


25 हजार रुपये कम हुई कीमत


ओला S1 की शुरुआती कीमत 2 अक्टूबर की रात तक 74,999 रुपये से शुरू थी. वहीं अब इस ईवी की स्टार्टिंग प्राइस में 25 हजार रुपये की कटौती कर दी गई है. ये ऑफर नवरात्रि से दीवाली तक चलने वाला है. ओला S1 के कई वेरिएंट मार्केट में हैं. वहीं नवरात्रि-दीवाली ऑफर के साथ ही इस ईवी की कीमत 50 हजार रुपये की रेंज में आ गई है.






Ola S1 X


ओला एस1 एक्स तीन बैटरी पैक के ऑप्शन के साथ मार्केट में है. इस स्कूटर में 2  kWh के बैटरी पैक से 95  किलोमीटर की रेंज, 3 kWh के बैटरी पैक से 151 किलोमीटर की रेंज और 4 kWh के बैटरी पैक से 193 किलोमीटर की रेंज देने का कंपनी दावा करती है. ओला एस1 X की एक्स-शोरूम प्राइस 74,999 रुपये से शुरू है.


Ola S1 Air


ओला एस1 एयर से 6 kW की पीक पावर मिलती है. इस स्कूटर की टॉप-स्पीड 90 kmph तक जाती है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सर्टिफाइड रेंज 151 किलोमीटर है. ओला एस1 एयर की एक्स-शोरूम प्राइस 1,07,499 रुपये से शुरू है.


Ola S1 Pro


ओला एस1 प्रो से 11 kW की पीक पावर मिलती है. वहीं ये स्कूटर सिंगल चार्जिंग में 195 किलोमीटर की रेंज देने ता दावा करता है. इस ईवी की टॉप-स्पीड 120 kmph है. ऑफर से पहले ओला S1 Pro की एक्स-शोरूम प्राइस 1,34,999 रुपये से शुरू है.


ये भी पढ़ें


भारत में बने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को BMW ने 4.5 लाख रुपये में किया लॉन्च, मिलने वाले हैं ये फीचर्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI