भारत में पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं. लोगों का बाइक और स्कूटर चलाना मुहाल हो रहा है. ऐसे में लोग अब इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ रुख कर रहे हैं. देश में पिछले दिनों कई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए गए. इसी कड़ी में Ola भी नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आ रही है. ओला की तरफ से ये दावा किया गया है कि इस स्कूटर को ऐसी टेक्नीक के साथ बनाया गया है, जिसके बाद बिना चार्जिंग के भी दूर तक चलाया जा सकता है.


लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से है लैस
Ola के इस स्कूटर की बैटरी की दोबारा सिर्फ पांच मिनट में फुल चार्ज होने का दावा किया गया है. ओला Etergo के साथ मिलकर ये इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्वैपेबल हाई एनर्जी डेंसिटी बैटरी का यूज किया गया है. इस स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बड़ा स्टोरेज बूट दिया जा सकता है


मिलेगी 240 KM की रेंज
Ola का इलेक्ट्रिक स्कूटर एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस है, जिसके चलते स्कूटर को बार-बार चार्ज नहीं करना पडे़गा. ये स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 240 किलोमीटर की रेंज देगा. इसकी बैटरी को डिस्चार्ज बैटरी की जगह लगाने पर इसकी रेंज डबल हो जाएगी. इस प्रोसेस में सिर्फ पांच मिनट लगेंगे. स्वैपेबल बैटरी डिस्चार्ज होने पर आप इसे बाहर निकालकर इसकी जगह दूसरी चार्ज बैटरी लगा सकते हैं.


Bajaj Chetak से होगा मुकाबला
Ola Electric Scooter का मुकाबला भारत में Bajaj Chetak से होगा. ये स्कूटर बाजार में दो वेरिएंट्स में अवेलेबल है. इसकी कीमत एक लाख रुपये तय की गई है. इस स्कूटर में 3 kWh की क्षमता का बैटरी पैक का यूज किया गया है. ये इलेक्ट्रिक मोटर 5.36 bhp की पावर और 16 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. फुल चार्ज करने के बाद ये स्कूटर इको मोड में 95 किलोमीटर और स्पोर्ट मोड में 85 किलोमीटर की रेंज देती है.


ये भी पढ़ें


ये हैं शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक बार फुल चार्ज करने पर करें 75 किमी तक का सफर

2021 Kawasaki Ninja 300 दमदार इंजन के साथ भारत में हुई लॉन्च, इस बाइक को देगी कड़ी टक्कर

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI