Ola Electric Scooters Delivery: ओला (OLA) के इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी की राह देख रहे लोगों का इंतजार आज (15 दिसंबर 2021 को) खत्म हो गया. कंपनी ने अपने Ola S1 और Ola S1 Pro  स्कूटर की डिलीवरी आज से शुरू कर दी है. अलग-अलग वजहों से स्कूटर की डिलीवरी में 2 महीने की देरी हो गई थी. हालांकि कंपनी का कहना है कि ये देरी चिप की कमी की वजह से हुई है. बता दें कि यह स्कूटर सितंबर में लॉन्च किया गया था.


सीईओ ने दी डिलीवरी की जानकारी


ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने बुधवार को ट्वीट करते हुए डिलीवरी शुरू होने की जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कंपनी के प्लांट में बहुत से स्कूटर खड़े हैं. इस वीडियो के साथ टेक्स्ट में उन्होंने लिखा है कि, ‘गाड़ी निकल चुकी’.






ये भी पढ़ें : Current Discount Offers On SUVs: इन एसयूवी कारों पर मिल रहे हैं कमाल के ऑफर्स, करीब है लास्ट डेट


क्या है खासियत


अगर इस ई-स्कूटर की खासियत पर नजर डालें तो कई मामलों में यह जबरदस्त है. इसकी खासियत ये है कि आप इसे घर में लगे नॉर्मल सॉकेट से भी चार्ज कर सकेंगे. स्कूटर में बड़ा बूट स्पेस भी मिलता है. OLA S1 Pro को एक पावरट्रेन मिलता है जो 8.4 किलोवॉट का पीक पावर और ARAI प्रमाणित 181 किमी की रेंज देता है. S1 Pro  हाइपर मोड में, 3 सेकंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है.


वहीं OLA S1 की बात करें तो कंपनी का दावा है कि इसकी ARAI प्रमाणित रेंज 121 किमी है और यह 90 किमी प्रति घंटे की अधिकतम स्पीड पकड़ सकता है. ओला एस1 0-40 किमी/घंटे की रफ्तार 3.6 सेकेंड में पकड़ सकता है. स्कूटर ब्लैक, पिंक, येलो, ब्लू,वाइट समेत कुल 10 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.


ये भी पढ़ें : Electric Vehicles: इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर हो सकती हैं ये परेशानियां, इन बातों का रखें ध्यान


क्या है कीमत


ओला ने अपने ई-स्कूटर के दो वेरिएंट्स निकाले हैं. पहला है S1 और दूसरा है S1 Pro.  अगर S1 वेरिएंट की बात करें तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपये है. वहीं S1 Pro वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,29,999 रुपये रखी गई है. हालांकि अलग-अलग राज्यों में इलेक्ट्रिक वाहनों पर मिलने वाली छूट के बाद इसकी कीमत अलग-अलग हो सकती है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI