पिछले कुछ समय से सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहने वाले Ola Electric स्कूटर की बिक्री के लिए ग्राहकों को थोड़ा से और इंतजार करना पड़ेगा. दरअसल इसकी बिक्री आठ सितंबर से ही शुरू होनी थी, लेकिन इन स्कूटर्स में आ रही तकनीकी गड़बड़ी के चलते अब ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री 15 सितंबर से शुरू की जाएगी. कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने ट्विटर के जरिए ग्राहकों से इसके लिए खेद जताया है. साथ में 15 सितंबर से बिक्री का ऐलान भी किया है.
 
ये है स्कूटर की प्राइस
Ola Electric स्कूटर की प्राइस की बात करें तो इसके S1 वेरिएंट की एक्स-शोरूम के दाम 99,999 रुपये हैं, जबकि स्कूटर के S1 Pro वेरिएंट को आप एक्स-शोरूम प्राइस 1,29,999 रुपये में घर ला सकते हैं. कंपनी के मुताबिक ग्राहकों को इस स्कूटर की डिलीवरी के लिए अभी इंतजार करना होगा. कंपनी ने कहा है कि अक्टूबर से इस स्कूटर की डिलीवरी दी जाएगी. खास बात ये है कि आप टेस्ट ड्राइव लेकर भी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का ऑर्डर कैंसिल भी कर सकेंगे.


फाइनेंस की भी है सुविधा
Ola Electric की तरफ से कहा गया कि S1 स्कूटर की ईएमआई 2,999 रुपए प्रति माह से शुरू होगी. वहीं S1 pro की ईएमआई 3,199 रुपये से स्टार्ट होगी. वहीं अगर आप ये स्कूटर फाइनेंस करवाते हैं तो आपके लिए OFS यानि ओला फाइनेंशियल सर्विसेज ने S1 को फाइनेंस करने के लिए IDFC फर्स्ट बैंक, एचडीएफसी और टाटा कैपिटल समेत कई बैंकों के साथ हाथ मिलाया है.  


मिलेगी इतनी रेंज
Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर के S1 वेरिएंट में आपको सिंगल चार्ज में 121 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी, जबकि S1 Pro वेरिएंट एक बार चार्ज करने पर 181 किलोमीटर तक दौडे़गा. S1 वेरिएंट 3.6 सेकेंड में 0-40 kmph की स्पीड पकड़ता है, जबकि S1 Pro वेरिएंट महज 3 सेकेंड में 0-40 kmph की स्पीड पकड़ सकता है.


Bajaj Chetak से है मुकाबला
Ola Electric Scooter का भारत में Bajaj Chetak से मुकाबला है. ये स्कूटर बाजार में दो वेरिएंट्स में अवेलेबल है. इसकी कीमत एक लाख रुपये तय की गई है. इस स्कूटर में 3 kWh की क्षमता का बैटरी पैक का यूज किया गया है. ये इलेक्ट्रिक मोटर 5.36 bhp की पावर और 16 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. फुल चार्ज करने के बाद ये स्कूटर इको मोड में 95 किलोमीटर और स्पोर्ट मोड में 85 किलोमीटर की रेंज देती है. 


ये भी पढ़ें


Bike Maintenance: लंबे समय तक बिना परेशानी के दौड़ेगी आपकी बाइक, बस रखें इन बातों का ध्यान


भारतीय ऑटो बाजार में धूम मचाने आ रही हैं ये पांच SUV, दमदार इंजन के साथ मिलेगी लंबी फीचर्स लिस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI