Ola S1 Air: शुरू हुई ओ ओला1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी, हाल ही में हुई थी लॉन्चिंग
ओला एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर से मुकाबला करने वाले टू-व्हीलर में एथर 450एक्स, होंडा एक्टिवा 6 जी, टीवीएस आईक्यूब और बजाज चेतक जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स शामिल हैं.
Ola Electric Scooters: घरेलू बाजार की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने, भारतीय बाजार में अपने सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1 एयर की डिलीवरी स्टार्ट कर दी है. कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग हाल ही में की थी. दावा है कि, कंपनी को इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए 50,000 बुकिंग मिल चुकी हैं. इस स्कूटर को 1.10 लाख रुपए एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, जोकि इंट्रोडक्ट्री कीमत थी. अब इसे 1.20 लाख रुपए एक्स-शोरूम की कीमत पर ख़रीदा जा सकता है. कंपनी ने देशभर में 100 से ज्यादा शहरों में अपने स्कूटर की डिलीवरी स्टार्ट कर दी, जिसे जल्दी ही बढ़ा दिया जायेगा.
बैटरी पैक
अपने एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी 3.0 kWh का पावर पैक देती है, जिसमें 8.5 kW की मोटर मौजूद है. जो 58 NM का टॉर्क देने में सक्षम है. कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए सिंगल चार्ज पर 151 km तक की रेंज देने में सक्षम है. ये स्कूटर 0-40 किलोमीटर/घंटा की स्पीड केवल 3.3 सेकंड में पकड़ लेता है. वहीं इसकी टॉप-स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा की है और इसे फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है.
फीचर्स
वहीं अगर इसके खास फीचर्स की बात करें, तो इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क, रियर ट्विन शॉक एब्जॉर्बर, दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक, ड्यूल प्रोजेक्टर हेड लैंप, स्मार्टफोन और जीपीएस कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच का टीएफटी डैशबोर्ड मिलता है. इसके अलावा ओला एस1 एयर को 6 अलग-अलग कलर में खरीदा जा सकता है, जिनमें स्टेलर ब्लू नियोन, पॉर्सेलेन वाइट, कोरल ग्लैम,लिक्विड सिल्वर और मिड नाईट ब्लू शामिल हैं. साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन राइडिंग मोड इको, नार्मल और स्पोर्ट हैं.
इनसे होता है मुकाबला
ओला एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर से मुकाबला करने वाले टू-व्हीलर में एथर 450एक्स, होंडा एक्टिवा 6 जी, टीवीएस आईक्यूब और बजाज चेतक जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स शामिल हैं.