Ola Electric: बड़ा दांव खेलने वाली है ओला इलेक्ट्रिक, देशभर में खोलेगी 500 नए शोरूम
OLA ने हाल ही में अपने पूरे ई-स्कूटर लाइनअप को मजबूत किया है. अब कंपनी के पास बिक्री के लिए छह ई-स्कूटर हैं. ओला ने कई नई बाइक और एक इलेक्ट्रिक कार का टीज़र दिखाया है, जिसे तैयार करने में जुटी हुई है.
Ola Electric Showrooms: दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने यह घोषणा की है वह मार्च 2023 तक पूरे देश भर में 500 शोरूम खोलने जा रही है. फिलहाल कंपनी पूरे देश में 200 शोरूम के साथ मौजूद है. यानि कंपनी अपने शोरूम की संख्या में 150% की वृद्धि करने वाली है.
खुलेंगे 300 नए शोरूम
डिजिटल-ओनली सेल्स मॉडल के तहत देश में अपने वाहनों की बिक्री करती थी, लेकिन अब कंपनी बहुत ही कम समय में देश में करीब 300 और नए शोरूम खोलने वाली है. यह नए शोरूम मेट्रो शहरों के अलावा टियर III और टियर IV के साथ-साथ कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी ध्यान में रखकर खोले जाएंगे. कंपनी के अनुसार उसके '200' से अधिक आउटलेट पहले से ही काम कर रहे हैं. लेकिन कंपनी अगले 45 दिनों के अंदर देश भर में इस काम को पूरा करने वाली है. यानि कंपनी औसतन 6-7 शोरूम प्रतिदिन खोलने वाली है.
जनवरी में हुई जमकर बिक्री
अगस्त 2022 में ओला ने 5,000 यूनिट से कम की बिक्री की, जिसके बाद कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने खरीदारों के लिए खरीदारी करने से पहले उसका एक्सपीरियंस के लिए फिजिकल टच प्वाइंट खोलने के बारे में ट्वीट किया था. जिसके बाद कंपनी ने जनवरी 2023 में अपने S1 की 18,000 से अधिक इलेक्ट्रिक स्वॉइटर की बिक्री की है. क्योंकि ग्राहक ऑनलाइन की ऑनलाइन की अपेक्षा लोग ऑफ लाइन को अधिक पसंद करते हैं. ग्राहक इन शोरूमों पर स्कूटर का आकर स्कूटर का एक्सपीरियंस ले सकते हैं, जिसके बाद इन्हें ऑनलाइन वेबसाइट से इसे खरीदना होगा.
आने वाले हैं नए वाहन
ओला ने हाल ही में अपने पूरे ई-स्कूटर लाइन-अप को मजबूत किया है. अब कंपनी के पास बिक्री के लिए छह ई-स्कूटर हैं. हाल ही में एक कार्यक्रम में, ओला ने कई नई बाइक और एक इलेक्ट्रिक कार का टीज़र दिखाया है, जिसे कंपनी तैयार करने में जुटी हुई है.