12 सेकंड के टीजर में Ola ने दिखाई अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, इस दिन हो रही लॉन्च
Ola First Electric Motorcycle: ओला कैब्स के सीईओ भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसको लेकर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की झलक देखने को मिल रही है.
Ola Electric Motorcycle: ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का टीजर शेयर किया है, जोकि 15 अगस्त को लॉन्च होने वाली है. हालांकि टीजर से यह साफ नहीं हुआ है कि ओला किस तरह की मोटरसाइकिल लॉन्च करने जा रहा है. टीज की गई बाइक का फ्रंट प्रोफाइल कंपनी की ओर से पिछले साल पेश की गई चार इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट्स मोटरसाइकिल से बिल्कुल अलग है. कंपनी ने पिछले साल 4 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल क्रूजर, एडवेंचर, रोडस्टर और सुपरस्पोर्ट लॉन्च की थी.
ओला कंपनी की तरफ से टीज की गई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में दो LED लाइट और इन लाइट्स के ऊपर एक हॉरिजोंटल से रखी गई LED पट्टी दिखाई दे रही है. इसके साथ ही बाइक में विंडस्क्रीन भी लगा हो सकता है और हैंडलेप काउल भी दिखाई दे रहा है. इसके अलावा मोटरसाइकिल को Angular Tank Shrouds के साथ भी दिखाया गया है, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि यह एक स्ट्रीट बाइक है. यह हैंडलबार सिंगल पीस में दिखाई दे रहा है, जिसे काफी सीधा रखा गया है.
भाविश अग्रवाल ने शेयर किया टीजर वीडियो
ओला कैब्स के सीईओ भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसको लेकर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की झलक देखने को मिल रही है. यह टीजर 12 सेकेंड का है, जिसको लेकर भाविश अग्रवाल ने लिखा कि मोटरसाइकलिंग का भविष्य यहां है. हमें 15 अगस्त को ज्वॉइन करें.
Future of motorcycling is here. Join us on August 15th! 🏍️🇮🇳 pic.twitter.com/da8Mtxahmg
— Bhavish Aggarwal (@bhash) August 6, 2024
इस टीजर के अलावा अभी तक इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के अलावा और कोई जानकारी सामने नहीं आई है. उम्मीद की जा रही है कि यह एक प्रीमियम बाइक होगी है. जानकारी के मुताबिक, कंपनी पहले लोडेड मॉडल लॉन्च कर सकती है और फिर आने वाले दिनों में कंपनी कम कीमत वाले प्रोडक्ट भी ला सकती है. कंपनी एक नया ई-ब्रांड स्थापित कर सकेगी.
यह भी पढ़ें:-
यूरोप में जमकर बिक रहा है भारत में बनने वाला यह स्कूटर, अब तक बेच दी इतनी यूनिट्स