OLA Diwali Plan: ओला के CEO भाविश अग्रवाल ने 6 अक्टूबर से लगातार सोशल मीडिया पर गज़ब का माहौल बना रखा है. वैसे तो कोई कंपनी प्रोडक्ट लॉन्च से पहले माहौल बनाती है, लेकिन भाविश हर दूसरे दिन लगातार अपने ट्वीट में इस बात का जिक्र कर रहे हैं कि वो- 22 अक्टूबर को कुछ बड़ा धमाका करने जा रहे हैं. इतना बड़ा कि शायद इलेक्ट्रिक वाहनों के सेगमेंट में अब तक नहीं हुआ है.
उनका ट्वीट अंग्रेजी में कुछ इस तरह है- "Our Diwali event will be on 22nd Oct. One of the biggest announcements ever from Ola. See you soon!" इसका हिंदी अनुवाद है- '22 अक्टूबर को हमारा दिवाली ईवेंट, ओला की तरफ से अब तक का सबसे बड़ा अनाउंसमेंट किया जाएगा. जल्दी मिलते हैं' ओला का ये ईवेंट 22 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे होगा.
इस इवेंट में क्या होगा?
इस ईवेंट को पूरी तरह सीक्रेट रखा गया है लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दिन कंपनी अपने नए स्कूटर Ola S1 का नया वेरिएंट पेश करेगी, वो भी नए सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ. HT Auto की एक खबर के मुताबिक ओला का ये स्कूटर अब तक का सबसे किफायती स्कूटर होगा, जो एक बार चार्ज होने पर कई सौ किलोमीटर की रेंज आपको देगा. इसकी कीमत 70 से 80 हजार रुपए के बीच हो सकती है, क्योंकि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट के साथ-साथ पेट्रोल सेगमेंट में बिकने वाले स्कूटर से भी मुकाबला करेगी, जिनकी कीमतें अभी कम हैं. इतना ही नहीं, इस स्कूटर में अपडेटेड सॉफ्टवेयर MoveOS 2 भी आपको मिल सकता है.
अभी कंपनी के दो स्कूटर मार्केट में हैं
ओला की तरफ से, उसके दो स्कूटर Ola S1, Ola s1 Pro अभी मार्केट में बेचे जा रहे हैं. फिलहाल Ola s1 की कीमतें 1 लाख रुपए से शुरू होती हैं. कंपनी अब इन कीमतों को कम करके उन ग्राहकों को भी अपनी तरफ खींचना चाहती है, जिनका बजट कम है और वो पेट्रोल वाली स्कूटी खरीदते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक Ola s1 का जो नया अपग्रेडेड वर्जन आएगा, उसका नाम भी स्पेशल होगा और कीमतें कम होंगी.
ओला के स्कूटर पर 10 हजार का डिस्काउंट
ओला के Ola S1 स्कूटर पर फिलहाल 10 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जो ग्राहकों को दिवाली तक मिलेगा. अगर आप इस स्कूटर को खरीदते हैं तो आपको 5 साल की एक्सटेंडेड वारंटी केवल 1500 रुपए में मिल जाएगी. ओला CEO ने लेटेस्ट ट्वीट 18 अक्टूबर को रात साढ़े 11 बजे किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है '22 अक्टूबर को दोपहर दो बजे हम आपके लिए क्या लेकर आ रहे हैं, इसका इंतजार करना मुश्किल हो रहा है'.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI