OLA Electric: ओला ने लॉन्च किया S1, S1 Air के नये वैरिएंट, शुरुआती कीमत 84,999 लाख रुपये, देखें खासियत
जिन ग्राहकों ने दिवाली के समय ओला एस1 एयर के 2.5 kWh वेरिएंट की बुकिंग की थी. ओला की तरफ से उन्हें बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के अपडेटेड 3kWh का स्कूटर दिया जायेगा.
![OLA Electric: ओला ने लॉन्च किया S1, S1 Air के नये वैरिएंट, शुरुआती कीमत 84,999 लाख रुपये, देखें खासियत Ola launched its s1 and s1 air electric scooters in new variants check the details here OLA Electric: ओला ने लॉन्च किया S1, S1 Air के नये वैरिएंट, शुरुआती कीमत 84,999 लाख रुपये, देखें खासियत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/09/0bf072c26bb5deb935cf9385d1bae5f21675953182585551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ola S1, S1 Air Get New Variants: देश की दिग्गज दो पहिया इलेक्ट्रिक निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने आज ओला एस1 और एस1 एयर के नए वैरिएंट लॉन्च कर दिये हैं, जिनकी कीमतें 84,999 रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती हैं. Ola S1 को अब एक नई 2 kWh की बैटरी मिलती है, जबकि Ola S1 Air को क्रमशः 2KWh, 3KWh और 4KWh की बैटरी के साथ 3 नए वैरिएंट पेश किए गये हैं.
कितनी है कीमत?
न्यू लॉन्च स्कूटर्स की कीमत कि बात करें तो Ola S1, 2 kWh बैटरी वाले वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपये है. Ola S1 Air, 2 kWh बैटरी वाले वेरिएंट की कीमत 84,999 रुपये, 3 kWh बैटरी वाले वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये और 4 kWh बैटरी वाले वेरिएंट की कीमत 109,999 रुपये है. कंपनी ने ओला एस1 के नए वेरिएंट के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बुकिंग विंडो खोल दी है. ग्राहक कंपनी की वेबसाइट पर जाकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं. वहीं ओला एस1 एयर की भी बुकिंग अब 999 रुपये में शुरू हो गई है, वहीं टेस्ट राइड और डिलीवरी जुलाई 2023 से शुरू होगी.
वहीं ओला की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि, जिन ग्राहकों ने दिवाली के समय ओला एस1 एयर के 2.5 kWh वेरिएंट की बुकिंग की थी. ओला की तरफ से उन्हें बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के अपडेटेड 3kWh का स्कूटर दिया जायेगा.
न्यू ओला एस1 बैटरी और रेंज
ओला के इस नए वेरिएंट में 2kWh की बैटरी के साथ 8.5 kW मोटर का प्रयोग किया गया है, जिसकी IDC रेंज 91 किमी और टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा है.
न्यू ओला एस1 एयर बैटरी और रेंज
ओला ने इस स्कूटर में बदलाव कर इसे तीन अलग-अलग पावर ट्रेन (2kWh 3kWh 4kWh ) के साथ पेश किया है, जिसमें 2kWh बैटरी पैक वाले वेरिएंट की IDC रेंज 85km, 3kWh बैटरी पैक वेरिएंट की IDC रेंज 125km और 4kWh बैटरी पैक वाले वेरिएंट की रेंज 165km की होगी.
ओला एस1 कलर विकल्प
नए ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को 11 कलर विकल्प में खरीदने की सुविधा मिलेगी. जिसमें गेरुआ, मैट ब्लैक, कोरल ग्लैम, मिलेनियल पिंक, मार्शमेलो, पोर्सिलेन वाइट, मिडनाइट ब्लू, जेट ब्लैक, अन्थ्रेसाइट ग्रे, लिक्विड सिल्वर और नियो मिंट कलर उपलब्ध होंगे.
यह भी पढ़ें :- जीप ने पेश किया कंपास और मेरिडियन का क्लब एडिशन, जान लीजिये इनमें क्या कुछ है खास
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)